असम में कोविड-19 के 48 नए मामले, अबतक 1,561 व्यक्ति संक्रमित, 337 लोग हो चुके हैं स्वस्थ
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि 1,561 मामलों में से 1,217 लोगों का उपचार चल रहा है और 337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चार व्यक्ति की मौत हो चुकी है और तीन व्यक्ति राज्य से बाहर जा चुके हैं।
गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,561 हो गई। उन्होंने कहा कि 48 नए मामलों में से 13 मामले विश्वनाथ जिले, नौ मामले पश्चिमी कर्बी आंगलोंग, सात मामले करीमगंज, पांच मामले शिवसागर, चार मामले होजाई और एक मामला काछर से सामने आया है जबकि नौ लोगों के पते की अभी पुष्टि नहीं हो पायी है।
इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार, अबतक 5,815 मरीजों की मौत
मंत्री ने बताया कि मंगलवार देर रात को 48 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले दिन में मंगलवार को 28 मामले सामने आए जिसके बाद इस दिन कुल संक्रमितों की संख्या 76 हो गई। संक्रमित लोगों में हवाई यात्रा करने वाले लोग भी शामिल हैं। इन 28 लोगों में 12 नौगांव जिले, 10 गोलाघाट से, एक जोरहाट से हैं जबकि अन्य लोगों के पते की जानकारी अभी स्थापित नहीं हो पाई है।
सरमा ने कहा कि 1,561 मामलों में से 1,217 लोगों का उपचार चल रहा है और 337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चार व्यक्ति की मौत हो चुकी है और तीन व्यक्ति राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत रूस से 37 यात्रियों को लेकर एक विमान मध्यरात्रि के बाद लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा। इससे पहले कुवैत से 29 मई को 155 यात्रियों को लेकर एक विमान असम पहुंचा था और इसके 30 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। विमानों के परिचालन की शुरुआत से अब तक 64 हवाई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मिजोरम के 1,700 लोग अभी भी नहीं पहुंचे घर
असम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तेजपुर में रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला को कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही असम में अब आठ जांच केंद्र हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जून में संस्थानिक पृथकवास को घटाना और जांच दर को बढ़ाना है। अंतर-राज्य यातायात साधनों के खुलने के बाद से असम में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
Assam has reported 48 new cases of #COVID19, taking total number of cases to 1561 including 337 recoveries and four deaths. Number of active cases stands at 1217: State Health Department pic.twitter.com/iUg29NMpHD
— ANI (@ANI) June 3, 2020
अन्य न्यूज़