लापता बच्चे का शव अधजली हालत में नाले से बरामद

baby
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया, केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव से कल सुबह करीब नौ बजे चार साल का बच्चा लापता हो गया था।

रामपुर जिले के केमरी क्षेत्र में चार साल के लापता बच्चे का शव रविवार को अधजली हालत में एक नाले से मिला। पुलिस ने बताया कि लड़के के माता-पिता की शिकायत पर परिवार के पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया, केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव से कल सुबह करीब नौ बजे चार साल का बच्चा लापता हो गया था। उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज (रविवार) सुबह उस बच्चे का शव अधजली अवस्था में नाले में मिला।

श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार ने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़