कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

 Air India
ANI

केबिन क्रू ने एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया। हालांकि, जब विमान दिल्ली में उतरने वाला था तो यात्री अपनी उस सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था।

कोपेनहेगन (डेनमार्क) से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में सवार दो यात्रियों के बीच हाथ रखने की जगह को लेकर उस समय मारपीट हो गई, जब विमान रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था। विमान सुबह करीब 7:35 बजे उतरा।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोपेनहेगन-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई थी, जिसे बाद में सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।

सूत्र के अनुसार, जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था, तब इकॉनमी क्लास में हाथ रखने की जगह को लेकर दो यात्रियों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में तीखी नोकझोंक में बदल गई।

केबिन क्रू ने एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया। हालांकि, जब विमान दिल्ली में उतरने वाला था तो यात्री अपनी उस सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था।

इस पर दोनों ने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आए। सूत्र ने यह जानकारी दी। एआई 158 (कोपेनहेगन-दिल्ली) संचालित बोइंग 787-8 विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल पाया।

हालांकि, सूत्र ने बताया कि विमान लगभग पूरा भरा हुआ था। संपर्क करने पर एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, दोनों यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, लेकिन इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। हवाईअड्डे से निकलने से पहले उन्होंने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़