गुरुग्राम: अवैध सिम कार्ड गिरोह संचालित करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

SIM
ANI

इकबाल को शनिवार को तमिलनाडु के त्रिची से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि इकबाल बृहस्पतिवार को भारत पहुंचा और दो मौकों पर 150 से अधिक सिम कार्ड मलेशिया ले गया।

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने अवैध सिम कार्ड गिरोह संचालित करने के आरोप में तमिलनाडु से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद जमील बिन मोहम्मद इकबाल भारत से सिम कार्ड खरीदकर मलेशिया में बेचता था, जिसका इस्तेमाल साइबर जालसाज विदेश में बैठकर भारत में लोगों को ठगने के लिए करते थे।

पुलिस ने इकबाल के पास से एक मलेशियाई पासपोर्ट, एक अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, एक स्वास्थ्य कार्ड, एक डेबिट कार्ड, एक मोबाइल फोन और भारतीय तथा विदेशी मुद्रा के नोट बरामद किए हैं।

इकबाल को शनिवार को तमिलनाडु के त्रिची से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि इकबाल बृहस्पतिवार को भारत पहुंचा और दो मौकों पर 150 से अधिक सिम कार्ड मलेशिया ले गया।

आरोपियों के लिए सिम कार्ड की व्यवस्था करने वाले दो व्यक्तियों को अगस्त में दो अन्य लोगों के साथ पकड़ा गया था जो कथित तौर पर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति से 2.81 करोड़ रुपये की ठगी करने में संलिप्तत थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़