विकास की अपनी अवधारणा पर पुनर्विचार की जरूरत : उपराष्ट्रपति
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21 2020 10:45PM
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना महामारी के अनुभव ने हमें अपनी विकास और आर्थिक नीतियों की नए सिरे से पुनः समीक्षा करने का सबक दिया है। उन्होंने कोरोना संकट का हवाला देते हुये विकास की नई अवधारणा को विकसित करने की जरूरत पर बल दिया।
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर देशवासियों से पृथ्वी के पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का आह्वान करते हुये कहा कि पर्यावरण अनुकूल नीतियां अपना कर ही प्रकृति सम्मत विकास संभव है और इसी पर सभी का भविष्य निर्भर करेगा। नायडू ने मंगलवार को 50वें विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा, ‘‘हमें प्रकृति के संरक्षण को प्राथमिकता देनी चाहिए, अपनी उपभोक्तावादी जीवन शैली में परिवर्तन करना चाहिए तथा विकास की अपनी अवधारणा पर पुनर्विचार करना चाहिये।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना महामारी के अनुभव ने हमें अपनी विकास और आर्थिक नीतियों की नए सिरे से पुनः समीक्षा करने का सबक दिया है। उन्होंने कोरोना संकट का हवाला देते हुये विकास की नई अवधारणा को विकसित करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ लॉकडाउन के कारण समूची दुनिया थम सी गयी है, जिससे तमाम तरह के प्रदूषण में गिरावट देखी जा रही है, वायु अधिक स्वच्छ हो गई है, हमें समझना चाहिए कि मानव ने किस हद तक प्राकृतिक संतुलन को हानि पहुंचाई है।’’It is heartening to know that Dr Uma Madhusudan, an Indian doctor hailing from Mysore who is treating COVID-19 patients in South Windsor Hospital in the USA received a unique 'Drive of Honour' by the locals in front of her house.https://t.co/EazIXPDpnf
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 21, 2020
इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 1337 पहुंचा, अब तक 162 रोगी ठीक
उल्लेखनीय है कि 50वें विश्व पृथ्वी दिवस का विषय जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में ‘क्लाइमेट एक्शन’ है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमें अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहिए और अपने अस्तित्व मात्र के लिए प्रकृति तथा मानव के बीच परस्पर निर्भरता को समझना चाहिए। आज हम एक दूसरे पर निर्भरता वाले विश्व में रह रहे हैं। ऐसे में हम विकास तथा आधुनिकीकरण के लिए पुराना ढर्रा अपना कर नहीं रह सकते हैं, क्योंकि हमारा हर कदम पर्यावरण पर प्रभाव डालता है।’’ इसके मद्देनजर उन्होंने देशवासियों से पर्यावरण संरक्षण का सजग एवं सक्रिय प्रहरी बनने का आह्वान किया।डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़