Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन पड़ रहा है, जानें कैसे अशुभ प्रभाव को दूर करें

solar eclipse
Pixabay

ज्योतिष के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या तिथि पर पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार, चैत्र अमावस्या 29 मार्च को है और इसी दिन न्याय देवता शनि देव स्वयं की राशि कुंभ से निकालकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है। आइए आपको बताते हैं अशुभ प्रभावों को कैसे दूर करें।

सूर्य ग्रहण एक शक्तिशाली खगोलीय घटना है जो तब होती है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, जिससे सूर्य का प्रकाश अस्थायी रूप से रुक जाता है। ज्योतिष में, सूर्य ग्रहण को परिवर्तन, नई शुरुआत और सामूहिक चेतना में महत्वपूर्ण बदलाव के क्षण के रूप में देखा जाता है।  इसके अतिरिक्त ज्योतिष शास्त्र में शनि का गोचर और सूर्यग्रहण का विशेष महत्व माना जाता है। साल 2025 में शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण की घटना एक ही दिन होगी। न्याय देवता शनि 29 मार्च 2025 को अपनी स्वराशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। लेकिन सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, विदेशों में सूर्य ग्रहण दिखेगा। इसलिए इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा।

 

सूर्यग्रहण 2025 का डेट और समय

ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या यानी 29 मार्च के दिन लगेगा। सूर्य ग्रहण की शुरुआत 29 मार्च को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट पर होगी और शाम 06 बजकर 16 मिनट पर समापन होगा। 

सूर्य ग्रहण के उपाय

-  सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करके पूजा-अर्चना करें। इसके बाद श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों या मंदिर में अन्न का दान करें। इस उपाय के करने से करियर में आ रही बाधा से छुटकारा मिल जाता है।

- सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव को रोकने के लिए पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। 

- सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद आप स्नान करें और 6 नारियल को अपने सिर के ऊपर से वारकर किसी बहते हुए जल में बहा दें। इस उपाय को करने से सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है।

- यदि आप सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव को सामना कर रहे हैं, तो आप स्नान करने के बाद देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करें। आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और कारोबार में सफलता मिलती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़