Shadi ke Upay: विवाह में बार-बार आ रही है अड़चन तो जरूर करें ये अचूक उपाय, जल्द पूरी होगी जीवनसाथी की तलाश
शादी-विवाह में देरी होने पर कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। कहा जाता है कि कुंडली में ग्रह-दशा खराब होने पर शादी होने में बाधाएं आती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ज्योतिष के इन उपायों को अपनाएं।
लड़के-लड़कियों की समय पर शादी नहीं होने पर अच्छी-खासी समस्या पैदा हो जाती है। वहीं करियर को सेट करने के चक्कर में कई बार शादी में देरी होती है। हालांकि पिछले एक दशक में लड़का-लड़की की शादी की औसत उम्र कुछ साल बढ़ गई है। कई बार शादी की इच्छा रखने के बाद भी समय पर शादी नहीं हो पाती है, या शादी में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। आपको बता दें कि इसके पीछे का कारण कुंडली की ग्रह-दशाएं भी हो सकती हैं।
अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। ज्योतिष शास्त्र में जल्दी शादी-विवाह करने या आ रही बाधाओं को दूर करने के कुछ प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से चाहे लड़का हो लड़की उसके शादी के योग जल्दी बनते हैं। कुंडली में गुरु ग्रह के मजबूत होने से जल्द शादी के योग बनते हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
इसे भी पढ़ें: मई और जून में फिर बजेगी शहनाई, 2 मई से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
जल्दी शादी-विवाह के आसान उपाय
जिस भी लड़का या लड़की की शादी में किसी कारणवश देरी हो रही हो तो वह एक पीले कपड़े में सात हल्दी की गांठ और सात सुपारी को रखें। इसके अलावा जनेऊ में 7 गांठें लगाएं। एक लाल धागा, चना दाल, 7 पीले फूल और थोड़ा सा गुड़ लेकर इन सभी को पीले कपड़े में बांधकर एक पोटली बना लें। अब इस पोटली को मंदिर में मां दुर्गा की तस्वीर के सामने रख दें। मां दुर्गा से जल्दी विवाह कराने की प्रार्थना करें। इससे विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी और जल्द ही आपके दरवाजे पर शहनाइयां बजेंगी।
विवाह में देरी होने पर एक पीले कपड़े में हल्दी की गांठ को बांधकर इसे रात को सिरहाने पर रखकर सोएं। लगातार 5 रविवार तक यह उपाय करने से जल्दी शादी के योग बनते हैं।
इसके अलावा हर गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। जिस भी लड़का या लड़की के विवाह में देरी हो रही हो, उसे पीला कपड़ा, बेसन की मिठाई और चना दाल आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से उनका शीघ्र ही विवाह होगा।
विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे भी जल्द ही विवाह के योग बनते हैं।
अगर आपके भी विवाह में देरी हो रही है तो रोजाना गणेश जी के माथे पर हल्दी का टीका करना चाहिए। इसके साथ ही भगवान गणपति से जल्दी शादी कराने की प्रार्थना करें। फिर अपने भी माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं। इससे आपके विवाह में आने वाली सारी बाधाएं जल्द ही दूर होगीं।
शादी में देरी होने पर भगवान सूर्य नारायण को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करना चाहिए। इससे शादी के जल्द ही योग बनते हैं। इसके अलावा दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से भी विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और विवाह के योग बनते हैं।
अन्य न्यूज़