Vastu Tips: घर में पूजा घर बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
घर में पूजाघर में लोग अपने ईष्ट देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित करके पूजा करते हैं। प्रतिदिन पूजा करने से जीवन ने सकारात्मकता और सफलता प्राप्त होती है। लेकिन घर में पूजाघर बनवाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
पूजा घर की दिशा
घर में पूजाघर बनवाते समय या मंदिर रखने के समय पूजा घर की दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर हमेशा ईशान यानी उत्तर पूर्व कोण या पूर्व में होना चाहिए। इस दिशा को देवताओं की दिशा माना जाता है। घर में मंदिर बनवाते समय ध्यान रखें कि पूजाघर कभी भी दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए। इस दिशा में मंदिर होने से घर में अशांति फैलती है और कार्यों में रुकावट पैदा होती है।
इसे भी पढ़ें: सावन मास में भोलेनाथ की आराधना से प्राप्त होती है सुख-शांति और समृद्धि
पूजा करते समय इस दिशा में हो आपका मुख
घर में मंदिर की दिशा के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पूजा करते हुए आपका मुख किस में है। इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा, घर के मंदिर में कभी भी लाल रंग के बल्ब नहीं लगाना चाहिए। इससे इंसान दिमागी रूप से परेशान रहता है। वास्तु के अनुसार, मंदिर में सफ़ेद रंग का बल्ब लगाना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
यहाँ ना बनवाएं मंदिर
वास्तु के अनुसार, घर में मंदिर कभी भी बेडरूम, किचन, सीढ़ियों के नीचे या बेसमेंट में नहीं बनवाना या रखना चाहिए। इसके अलावा, मंदिर कभी भी टॉयलट के सामने, ऊपर या नीचे नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से वास्तुदोष का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: सावन में करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक और पाएं ग्रह बाधाओं से मुक्ति
मंदिर में ना रखें ऐसे मूर्तियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में कभी भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारत्मकता फैलती है। यदि मंदिर में कोई खंडित मूर्ति है तो जल्द ही उसे प्रवाह कर दें। इसके अलावा मंदिर में पूर्वजों की फोटो भी नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में भूलकर भी बासी फूल भी नहीं रखने चाहिए। अगर मंदिर में बासी फूल पड़े हुए हैं तो उसे प्रवाहित कर दें।
पूजा घर में बिछाएं पीले रंग का कपड़ा
वास्तु के मुताबिक, मंदिर में पीले रंग का कपड़ा बिछाना शुभ माना जाता है। मंदिर में कभी भूलकर भी लाल रंग के कपडे़ ना बिछाएं। ऐसा करने से मन शांत नहीं रहता है।
ना रखें ऐसी तस्वीरें
कई बार हम मंदिर में एक ही भगवान की कई तस्वीर लगा देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बिल्कुल गलत है। इसके अलावा घर के मंदिर में कभी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। अगर रखना भी हो तो शिवलिंग को घर के बाहर गमले में रखें।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़