Pakistan से लेकर उधार, भारत पर न्यूक्लियर बम चलाएगा, बांग्लादेश की धमकी सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Pakistan
ANI
अभिनय आकाश । Dec 19 2024 6:01PM

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। वहीं अब उसके कट्टरपंथियों का जहर खत्म नहीं हो रहा है। ऐसी बातें करने लगे हैं जिसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी। ऐसी ही कुछ बात बांग्लादेश की तरफ से की गई है।

एहसान फरमोश बांग्लादेश की हिम्मत तो देखिए, वो अब पीएम मोदी का नाम लेकर धमकी देने लगा है। न्यूक्लियर बम वाले दोस्त होने की बाते कर रहा है। और तो और हिंदुओं को खत्म करने की धमकी दे रहा है। एक बहुत ही मशहूर कहावत है थोथा चना बाजे घना कुछ यही कहावत बांग्लादेश पर सटीक बैठती है। जो देश बना ही भारत की बदौलत भारतीय सैनिकों के शौर्य के बाद जिसका जन्म हुआ। जिसकी इकोनॉमी की बड़ी निर्भता भारत पर है। उस बांग्लादेश के लोग अब भारत को न्यूक्लियर धमकिया देने लगे हैं। जो आज तक अपने लोगों को एकजुट नहीं रख पाए वो मुस्लिमों को एकजुट करने के खोखले दावे करने पर उतर आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh का रोका 90% सामान, हिंदुओं पर हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। वहीं अब उसके कट्टरपंथियों का जहर खत्म नहीं हो रहा है। ऐसी बातें करने लगे हैं जिसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी। ऐसी ही कुछ बात बांग्लादेश की तरफ से की गई है। बांग्लादेश जैसा देश भारत जैसे पावरफुल देश को न्यूक्लियर की धमकी दे रहा है। ये धमकी बांग्लादेश के नेता और रिटायर्ड कर्नल ने दी है। जिन्होंने कहा है कि बांग्लादेश के दोस्तों के पास न्यूक्लियर बम है। अगर भारत ने परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो बांग्लादेश की तरफ से भी परमाणु बम छोड़ा जाएगा। साथ ही धमकी देते हुए उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा कि दुश्मनी चाहते हैं तो दुश्मनी मिलेगी। इसके अलावा एक कट्टरपंथी ने ये तक कह दिया कि अगर भारत में मुसलमानों पर जुल्म हुआ तो बांग्लादेश के हिंदुओं को खत्म कर देंगे। बांग्लादेश जिन दोस्तों की बात कर रहा है उनमें चीन शामिल है। जिसकी तरफ मोहम्मद यूनुस लगातार झुकते जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका पर योगी के बयान के बाद, अब भारत का नाम लेकर इजरायल ने किया बड़ा खेल

इसके अलावा इसमें पाकिस्तान भी शामिल है क्यों कि उसी के इशारे पर हिंदुओँ पर अत्याचार हो रहे हैं। यूनुस सरकार एक तरह से पाकिस्तान की कठपुतली बनी है। वो पाकिस्तान जहां के खुद लोग मानते हैं कि भारत से पंगा लेकर बांग्लादेश ने कितनी बड़ी गलती कर दी है। शेख हसीना के जाते और मोहम्मद यूनुस के आते ही बांग्लादेश ने पाकिस्तान के कैसे तलवे चाटने शुरू कर दिए उसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान के नागरिकों को वीजा देने के लिए जरूरी सुरक्षा जांच के नियम को भी हटा दिया है। सितंबर में इस्लामाबाद ने घोषणा की कि बांग्लादेशी बिना वीज़ा शुल्क के देश की यात्रा कर सकते हैं। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से तोपखाने गोला बारूद की ताजा आपूर्ति का भी आदेश दिया। ऑर्डर में 40,000 राउंड गोला-बारूद, विस्फोटकों के लिए मोम की स्थिरता में 40 टन आरडीएक्स और उच्च तीव्रता के प्रोजेक्टाइल, 2,900 की संख्या शामिल थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़