10 घंटे करेंगे ट्रैवल, 7 घंटे की विजिट, बाइडेन के बाद यूक्रेन जाने के लिए PM मोदी ने भी ट्रेन का विकल्प चुना

Modi
ANI
अभिनय आकाश । Aug 20 2024 5:17PM

मोदी की यात्रा की तैयारी हफ्तों पहले शुरू हो गई, जिसमें रसद और सुरक्षा पर करीबी समन्वय शामिल था। उम्मीद है कि मोदी 'रेल फोर्स वन' रात्रिकालीन ट्रेन से यात्रा करेंगे, जो फरवरी 2023 में बिडेन को पोलैंड से कीव ले गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की फरवरी में की गई यूक्रेन यात्रा तो सभी को याद होगी। जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने कीव दौरे के लिए ट्रेन से जाने का विकल्प चुना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन की यात्रा पर जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री के कीव में सात घंटे रहने की उम्मीद है, जबकि उनकी यात्रा में ट्रेन में 20 घंटे भी शामिल होंगे। इस ट्रेन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी प्रमुख इमैनुएल मैक्रॉन जैसे नेता यात्रा कर चुके हैं। फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ रूसी कार्रवाई शुरू होने के बाद मोदी की किसी भारतीय नेता की पहली यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इस यात्रा की औपचारिक घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: Russia ने भारत को लेकर किया क्या खुलासा? शेख हसीना, इमरान खान के बाद अब PM मोदी के लिए अमेरिका का खतरनाक प्लान

मोदी की यात्रा की तैयारी हफ्तों पहले शुरू हो गई, जिसमें रसद और सुरक्षा पर करीबी समन्वय शामिल था। उम्मीद है कि मोदी 'रेल फोर्स वन' रात्रिकालीन ट्रेन से यात्रा करेंगे, जो फरवरी 2023 में बिडेन को पोलैंड से कीव ले गई थी। रूस ने देश के बिजली नेटवर्क और बिजली उत्पादन इकाइयों को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसके बाद यूक्रेन ने डीजल इंजनों से इलेक्ट्रिक इंजनों की अदला-बदली कर दी है, जिससे ट्रेन को पोलैंड की सीमा से कीव तक यात्रा करने में लगने वाला समय बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें: Zakir Naik को भारत को सौंप देगा मलेशिया? अनवर इब्राहिम के PM मोदी संग चर्चा को लेकर प्रभासाक्षी से विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

जब ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे थे बाइडेन

अटकलें थीं कि बाइडन रूसी हमले की बरसी 24 फरवरी के आसपास कीव की यात्रा करेंगे। हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति की यूक्रेन जाने की कोई योजना नहीं है। बाइडेन की पूरी यात्रा को टॉप सीक्रेट रखा गया था। अमेरिका के विमान पूरे कीव शहर पर नजर रख रहे थे। बाइडेन 20 फरवरी को एक सरप्राइज वीजिट पर यूक्रेन पहुंचे। इसके लिए इन विमानों ने पोलैंड के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया। राष्ट्रपति बाइडेन की इस यात्रा को टॉप सीक्रेट रखा गया था। किसी को कानो-कान खबर नहीं हुई। बाइडन के साथ बेहद छोटा काफिला यूक्रेन पहुंचा था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत दो और लोग उनके साथ मौजूद थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़