NATO के दरवाजे पर रूस क्यों तैनात कर रहा परमाणु हथियार? पुतिन के कर दिया ऐलान

Russia
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 27 2023 3:43PM

इस महीने की शुरुआत में सीएनएन ने अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा कि उनके पास बेलारूस को हथियारों की पहली खेप की डिलीवरी के बारे में पुतिन के दावे पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है और कहा कि अमेरिका के लिए उन्हें ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

रूस-यूक्रेन युद्ध की आग और भड़क सकती है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की माने तो अपने पड़ोस बेलारूस में परमाणु हथियार भेज दिए हैं। पुतिन का एटमी हथियार यूक्रेन के करीब और नाटो के दरवाजे पर दस्तक देता नजर आ रहा है। अपने पड़ोसी और वफादार सहयोगी के क्षेत्र में रूसी हथियारों की घोषित तैनाती यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर क्रेमलिन की परमाणु एक्शन की एक झलक के साथ ही पश्चिम को कीव को सैन्य समर्थन बढ़ाने से हतोत्साहित करने की एक और कोशिश है। न तो पुतिन और न ही उनके बेलारूसी समकक्ष अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बताया कि कितने हथियारों को स्थानांतरित किया गया। केवल यह कि देश में सोवियत-युग की सुविधाएं उन्हें समायोजित करने के लिए तैयार की गई थीं और बेलारूसी पायलटों और मिसाइल क्रू को उनका उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित है। जबकि कुछ विशेषज्ञ पुतिन और लुकाशेंको के दावों पर संदेह करते हैं, दूसरों का कहना है कि पश्चिमी खुफिया ऐसे कदमों की निगरानी करने में असमर्थ हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Zaporizhzhia Nuclear Power Plant: यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने रखे विस्फोटक? काखोवका बांध के बाद क्या इसे भी तबाह करने की प्लानिंग

इस महीने की शुरुआत में सीएनएन ने अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा कि उनके पास बेलारूस को हथियारों की पहली खेप की डिलीवरी के बारे में पुतिन के दावे पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है और कहा कि अमेरिका के लिए उन्हें ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बम, मिसाइलों और तोपखाने के गोले पर उपयोग किया जाता है, इन्हें ट्रक या विमान पर सावधानी से ले जाया जा सकता है। मिन्स्क स्थित एक स्वतंत्र सैन्य विश्लेषक अलियाक्सांद्र एलेसिन ने कहा कि हथियारों में ऐसे कंटेनरों का उपयोग किया जाता है जो कोई विकिरण उत्सर्जित नहीं करते हैं और पश्चिमी खुफिया जानकारी के बिना इसे बेलारूस में उड़ाया जा सकता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़