बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भारत ने उठाया कौन सा बड़ा कदम, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Hindus
ANI
अभिनय आकाश । Nov 7 2024 4:58PM

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की संपत्तियों के साथ ही मंदिरों में तोड़-फोड़ की कई घटनाएं हुई हैं। बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसी घटनाएं हो रही हैं। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी विदेश विभाग से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करने का आग्रह किया है। विदेश विभाग ने कृष्णमूर्ति को बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

चटगांव में आगजनी की घटनाओं पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है। कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि आपने हमारे द्वारा की गई टिप्पणियों को देखा है। हम ब्रैम्पटन में मंदिर पर हमले की निंदा करते हैं। हमने कनाडाई सरकार से कानून का शासन बनाए रखने का भी आह्वान किया है। हमें उम्मीद है कि उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा जिन्होंने हिंसा का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में सेना-पुलिस का हिंदुओं पर बड़ा हमला, मोदी-ट्रंप के एक्शन से बवाल मचना तय

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की संपत्तियों के साथ ही मंदिरों में तोड़-फोड़ की कई घटनाएं हुई हैं। बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसी घटनाएं हो रही हैं। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी विदेश विभाग से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करने का आग्रह किया है। विदेश विभाग ने कृष्णमूर्ति को बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina के जाते और यूनुस के आते ही ये क्या हो गया, अब अडानी के हाथों में बांग्लादेश की 'पॉवर'?

विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार के साथ लगभग हर उच्चस्तरीय राजनयिक बैठक में चर्चा करते हैं। इसके अतिरिक्त एक विज्ञप्ति में कहा गया कि विदेश विभाग बांग्लादेश के नागरिक सुरक्षा बल को विशेष रूप से धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण देकर मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़