Bangladesh में सेना-पुलिस का हिंदुओं पर बड़ा हमला, मोदी-ट्रंप के एक्शन से बवाल मचना तय

Bangladesh
ANI
अभिनय आकाश । Nov 6 2024 6:09PM

बांग्लादेश के चटगांव में एक मुस्लिम ने एस्कॉन मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद हिंदुओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़ फोड़ किया गया था। इसके बाद बांग्लादेश आर्मी और पुलिस ने हिंदुओँ को ही वहां पर निशाना बनाना शुरू कर दिया।

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ एक बार फिर से बर्बरता की गई है। चटगांव से तस्वीरें सामने आई हैं। जहां पर हिंदुओं को बेहरहमी से पीटा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार कई हिंदुओं को यहां पर बुरी तरह से पीटा गया है। वे जख्मी हालत में नजर आ रहे हैं। बांग्लादेशी पुलिस और सेना के जवानों ने हिंदुओं को घरों में घुसकर मारपीट करते नजर आए। दरअसल, बांग्लादेश के चटगांव में एक मुस्लिम ने एस्कॉन मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद हिंदुओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़ फोड़ किया गया था। इसके बाद बांग्लादेश आर्मी और पुलिस ने हिंदुओँ को ही वहां पर निशाना बनाना शुरू कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina के जाते और यूनुस के आते ही ये क्या हो गया, अब अडानी के हाथों में बांग्लादेश की 'पॉवर'?

जिन्हें सुरक्षा देना था वो सुरक्षित नहीं रख कर उल्टा मारपीट करते नजर आए।  बता दें कि बांग्लादेश में जब अगस्त महीने में हिंसा हुई थी, उस दौरान बांग्लादेश के मेहरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। कई प्रदर्शनों का नेतृत्व इस्कॉन ग्रुप के प्रमुख चेहरों में से एक चिन्मय दास ने किया। बांग्लादेश में लोग अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों का ये कहना था कि पुलिस और बांग्लादेश की सेना उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आया। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh हो या Canada, हिंदुओं पर अगर हमला होता है तो Modi खुलकर अपना विरोध जाहिर करते हैं

सेना और पुलिस हिंदुओं को निशाना बनाती नजर आई। यानी बांग्लादेश में सरकार बदल गई लेकिन हिंदुओं के लिए हालात नहीं बदले हैं। तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और बांग्लादेश के हिंदू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। अब तक कट्टरपंथी हिंदुओं पर अटैक कर रही थी। पहली बार ऐसी तस्वीर आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। ये घटना ढाका से करीब 250 किलोमीटर दूर की है। डोनाल्ड ट्रंप ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि वहां पूरी तरह अराजकता की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे निगरानी में ऐसा कभी नहीं होता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़