Pakistan Big Reveal on Congress: पाकिस्तान और कांग्रेस में हो गई क्या डील? कश्मीर पर हिला देने वाला ऐलान!
पहले फेज की वोटिंग हुई है। इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से बयान सामने आया है। 2019 के बाद से पाकिस्तान ने कई कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा है।
जम्मू कश्मीर में चुनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस व नेशन कॉन्फ्रेंस का समर्थन किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन एक पेज पर है। एक तरफ जम्मू कश्मीर में चुनाव चल रहा है। पहले फेज की वोटिंग हुई है। इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से बयान सामने आया है। 2019 के बाद से पाकिस्तान ने कई कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा है।
इसे भी पढ़ें: परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा हूं, केवल प्रक्रिया का अनुसरण करना चाहता हूं: Shanto
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा
जियो न्यूज से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान और कांग्रेस-एनसी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए की बहाली के बारे में एक ही दृष्टिकोण साझा करते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने इसे निरस्त कर दिया था। उन्होंने जवाब दिया कि बिल्कुल। हम भी यही मांग करते हैं। आसिफ ने कहा कि अगर कांग्रेस-एनसी गठबंधन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आता है तो अनुच्छेद 370 वापस आ सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का वहां बहुत महत्व है। घाटी की आबादी इस मुद्दे पर काफी प्रेरित है और मेरा मानना है कि कॉन्फ्रेंस (नेशनल कॉन्फ्रेंस) के सत्ता में आने की संभावना है। उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है कि जम्मू-कश्मीर का दर्जा बहाल होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के ‘ब्रिक्स’ में शामिल होने के प्रयास का समर्थन करेगा रूस
अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस-एनसी का स्टैंड
आगामी चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में 12 प्रमुख गारंटी शामिल हैं, जिनमें अनुच्छेद 370 की बहाली भी शामिल है। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 के खिलाफ फैसला सुनाया है, तो क्या यह संभव नहीं है कि कल सात जजों की संविधान पीठ अनुच्छेद 370 के पक्ष में फैसला सुनाए।
Hum Saath Saath Hain ?
— C.R.Kesavan (@crkesavan) September 19, 2024
Defence Minister of Pakistan Khawaja Asif on Hamid Mir on Geo News says, “Pakistan and National Conference-Congress alliance are on the same page in Jammu & Kashmir to restore Article 370 and 35A”. pic.twitter.com/Un38mEWQOh
अन्य न्यूज़