ब्रिटेन में अब 'ऋषि राज'! इतिहास में किसी ब्रिटिश PM के सबसे छोटे कार्यकाल के बाद आगे क्या?

 British PM
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Oct 20 2022 7:11PM

भारतीय मूल के ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सनक हाल तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट की दौड़ में सबसे आगे थे। लेकिन इसके बावजूद वो ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज़ ट्रस से मात खा गए।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने आखिर अपना पद संभालने के छह हफ्ते के अंदर ही इस्तीफा दे दिया। उनका ये 45 दिनों का कार्यकाल ब्रिटेन के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे छोटा कार्यकाल है। ब्रिटने के राजा किंग चार्ल्स तृतीय के साथ ट्रस ने बात की है ताकि उन्हें सूचित किया जा सके कि वो कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हैं। वहीं अब क्योंकि लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिाय है, ब्रिटेन की राजनीति में अगला कदम क्या रहेगा, इस पर सभी की निगाहे हैं। ब्रिटेन के विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर ने साफ कर दिया है कि अब चुनाव होने चाहिए। लेकिन लिज की पार्टी शायद अभी चुनाव ना करवाए और किसी दूसरे प्रबल दावेदार को जिम्मादीर दी जाए।

इसे भी पढ़ें: Breaking | ब्रिटेन सरकार में जारी उथल-पुथल के बीच लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, केवल 6 हफ्तों का रहा कार्यकाल

भारतीय मूल के ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सनक हाल तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट की दौड़ में सबसे आगे थे। लेकिन इसके बावजूद वो ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज़ ट्रस से मात खा गए। ऐसे में अब बोरिस जॉनसन के खेमे के सांसद कोई आपत्ति न करें तो ऋषि सुनक का ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाना तय माना जा रहा है। अगर 42 साल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुन लिए जाते हैं तो वो भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रच देंगे।

इसे भी पढ़ें: चीन में जवानों के प्रशिक्षण के लिए पायलटों की भर्ती की कोशिशों से ब्रिटेन की सरकार चिंतित

सुनक की पत्नी भारत में पैदा हुई अक्षता मूर्ति मशहूर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। शुरू में सनक की 'रेडी फॉर ऋषि नामक कैंपेन ने कमाल कर दिया। लेकिन बाद में साजिद जाविद, नादिम जहावी निलाइन और पोस्टल और मोईट जैसे सांसदों ने पाला बदल लिया। फिर जॉनसन में भी लिज ट्रस के पक्ष में जमकर कैंपेनिंग की, जिसकी वजह से वो पिछड़ गए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़