US ने खशोगी का जिक्र कर सऊदी अरब में मानवाधिकार उल्लंघन पर उठाए सवाल

us-raises-questions-about-khashoggi-on-human-rights-violation-in-saudi-arabia
[email protected] । Mar 14 2019 6:54PM

रिपोर्ट में कहा गया कि सऊदी अरब के लोक अभियोजक कार्यालय ने 11 संदिग्धों को आरोपी करार दिया है और कहा है कि 10 लोग जांच के दायरे में हैं लेकिन और सूचनाएं जारी नहीं की गयी ।

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल अक्टूबर में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का उल्लेख करते हुए वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट में सऊदी अरब पर भी सवाल उठाया है। विदेश विभाग ने वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट में कहा है कि ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के स्तंभकार खशोगी की हत्या सऊदी प्रशासन के जासूसों ने तब कर दी, जब वह इस्ताम्बुल में सऊदी दूतावास के भीतर गए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन के खिलाफ खेला मुस्लिम कार्ड, शिनजियांग कार्रवाई की निंदा की

रिपोर्ट में कहा गया कि सऊदी अरब के लोक अभियोजक कार्यालय ने 11 संदिग्धों को आरोपी करार दिया है और कहा है कि 10 लोग जांच के दायरे में हैं लेकिन और सूचनाएं जारी नहीं की गयी । 

इसे भी पढ़ें: 50 देशों के बाद, अब ट्रंप ने भी लगाई बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान पर रोक

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वाकया ऐसी कुछ घटनाओं में शामिल है जिसमें सरकार या उसके जासूस जानबूझकर या गैरकानूनी हत्याओं में संलिप्त थे । सऊदी अरब में मानवाधिकार उल्लंघन की अन्य घटनाओं का भी जिक्र है। इसमें कम से कम 20 महिला कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, अहिंसक अपराधों के लिए मृत्युदंड, जबरन गायब किया जाना और कैदियों को प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं का उल्लेख है । सऊदी अरब के अलावा नाटो के सहयोगी तुर्की द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं का भी जिक्र किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़