बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास फिर से रॉकेट हमला, कोई हताहत नहीं
इराक की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में बुधवार को दो रॉकेट आकर गिरे। इस इलाके में अमेरिकी मिशन समेत अन्य देशों के दूतावास स्थित हैं। सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी दी। इस हमले के लगभग 24 घंटे पहले तेहरान ने इराकी अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए थे।
बगदाद। इराक की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में बुधवार को दो रॉकेट आकर गिरे। इस इलाके में अमेरिकी मिशन समेत अन्य देशों के दूतावास स्थित हैं। सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी दी। इस हमले के लगभग 24 घंटे पहले तेहरान ने इराकी अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए थे। उन अड्डों पर अमेरिकी बल और गठबंधन बल ठहरे हुए थे।
इसे भी पढ़ें: ईरान को ट्रंप ने दिखाए तीखे तेवर, कहा- नहीं बनने देंगे परमाणु शक्ति
सैन्य अड्डों पर हमले ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का अमेरिका से बदला लेने के लिए किए गए थे। ग्रीन जोन में हमले के बाद सुरक्षा सायरन बजने लगे।
The military Coalition confirms small rockets impacted near Baghdad’s International Zone, Jan. 8 at 11:45 p.m. (Baghdad Time). No Coalition casualties or damage to facilities. Follow @OIRSpox & @SecMedCell for updates. https://t.co/GTca3nOIsQ
— OIR Spokesman Col. Myles B. Caggins III (@OIRSpox) January 8, 2020
अन्य न्यूज़