जॉर्डन के अस्पताल में बिजली गुल होने से कोविड-19 के दो मरीजों की मौत

hospital

जॉर्डन की राजधानी अम्मान में रविवार को एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली गुल होने के बाद कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई।

अम्मान। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में रविवार को एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली गुल होने के बाद कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। निजी गार्डन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अल-हवारी ने सरकारी मीडिया को रविवार को बताया कि इस घटना के बाद दो मरीजों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा: अफगानिस्तान के हालात और पाकिस्तान के आतंकी वित्त पोषण पर होगी चर्चा

इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ये मौतें बिजली गुल होने की वजह से हुई है। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ अस्पताल के बाहर एकत्र हो गई। सुरक्षा बलों ने अस्पताल को घेर लिया और मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के 7,63,000 मामलों और 9,948 मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़