कतर पर तुर्की के विदेश मंत्री की सऊदी अरब के साथ वार्ता ''सकारात्मक''

[email protected] । Jun 17 2017 2:51PM

इस वर्ष खाड़ी के सबसे बड़े कूटनीतिक संकट को सुलझाने के लगातार प्रयासों के तहत तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद काउसोगलू ने सऊदी अरब के शाह सलमान से वार्ता की।

मक्का। इस वर्ष खाड़ी के सबसे बड़े कूटनीतिक संकट को सुलझाने के लगातार प्रयासों के तहत तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद काउसोगलू ने सऊदी अरब के शाह सलमान से वार्ता की। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि 'बैठक सकारात्मक रही', लेकिन इनकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अन्य ने करीब दो सप्ताह पहले कतर पर 'क्षेत्र में अशांति पैदा करने वाले' ईरान समथर्ति कुछ समूहों के समर्थन का आरोप लगाते हुए उसके साथ अपने अपने राजनयिक एवं आर्थिक संबंध तोड़ लिये थे। 

बहरहाल, कतर ने अतिवादियों को ऐसे किसी समर्थन से इनकार किया है। गुरुवार को अपने कुवैती समकक्ष से मिलने के बाद काउसोगलू पवित्र शहर मक्का की यात्रा पर रवाना हुए थे। रमजान के मौके पर बीते दिनों शाह सलमान भी वहीं मौजूद थे। कुवैत के अमीर ने कतर के साथ अपने संबंध खत्म नहीं किये थे और कुवैत भी इसमें मध्यस्थता की कोशिश कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़