Gaza City में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुख्यालय के नीचे सुरंग मिलीं: इजराइली सेना

Israeli army
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

संचार निदेशक जूलियट टौमा ने कहा कि एजेंसी इस बात से अनभिज्ञ थी कि मुख्यालय की इमारत के नीचे क्या है। टौमा ने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यालय का दौरा किया था और विद्युत कक्ष के बारे में पता नहीं चला था।

 इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा सिटी में संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी के मुख्यालय के नीचे सुरंगें खोजी हैं, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकवादी बिजली आपूर्ति कक्ष के रूप में कर रहे थे।

इजराइली सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल इडो ने कहा, “यह बिजली कक्ष है, आप चारों ओर बैटरियां और दीवारों पर बिजली उपकरण देख सकते हैं, सब कुछ इन्हीं से संचालित होता है। इन सुरंगों से उन्हें बिजली आपूर्ति होती है।”

हालांकि संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (यूएनडब्ल्यूआरए) की संचार निदेशक जूलियट टौमा ने कहा कि एजेंसी इस बात से अनभिज्ञ थी कि मुख्यालय की इमारत के नीचे क्या है। टौमा ने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यालय का दौरा किया था और विद्युत कक्ष के बारे में पता नहीं चला था।

एक बयान में, टौमा ने कहा कि यूएनडब्ल्यूआरए ने सितंबर में सुविधा का नियमित त्रैमासिक निरीक्षण किया था। बयान में कहा गया है, “यूएनआरडब्ल्यूए एक मानव विकास और मानवतावादी संगठन है जिसके पास न तो सैन्य और सुरक्षा विशेषज्ञता है, न ही इसके परिसर के अंतर्गत क्या है या क्या हो सकता है इसका सैन्य निरीक्षण करने की क्षमता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़