वायु सेना के पहले काले प्रमुख के शपथ ग्रहण की डोनाल्ड ट्रंप ने की मेजबानी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 5 2020 1:31PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वायु सेना के पहले काले प्रमुख के शपथ ग्रहण की मेजबानी की।ब्राउन ने ट्रंप से कहा था कि यह उनके लिए ‘अद्भुत उपलब्धि’ है और ‘शानदार क्षण’ है। वह इस सप्ताह के अंत में पदभार ग्रहण करेंगे।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को वायु सेना के पहले काले चीफ ऑफ स्टाफ जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन के शपथ ग्रहण समारोह की मेजबानी की। उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने ब्राउन को पद की शपथ दिलाई। उनकी नियुक्ति की पुष्टि इस साल जून में 98-0 वोट से सीनेट में हुई थी।
इसे भी पढ़ें: डेमोक्रेटिक पार्टी ने जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र, कहा- 'सत्ता में अगर आए तो ग्रीन कार्ड पर रोक हटाएंगे'
ट्रंप ने उस क्षण को ‘खास’ बताते हुए ब्राउन की प्रशंसा की थी और कहा था कि उनका करियर शानदार रहा है। ब्राउन ने ट्रंप से कहा था कि यह उनके लिए ‘अद्भुत उपलब्धि’ है और ‘शानदार क्षण’ है। वह इस सप्ताह के अंत में पदभार ग्रहण करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़