ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के साथ सीरिया हमले पर की चर्चा
[email protected] । Apr 11 2017 1:13PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से सीरिया में नागरिकों पर हुए रासायनिक हमले के बाद वहां किए गए अमेरिकी हमलों पर चर्चा की है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से सीरिया में नागरिकों पर हुए रासायनिक हमले के बाद वहां किए गए अमेरिकी हमलों पर चर्चा की है। ब्रिटिश दूतावास ने बताया कि पिछले सप्ताह असद शासन के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का समर्थन करने पर ट्रंप ने सोमवार को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। बयान में कहा गया है कि अब रूस को यह समझाने का अवसर आ गया है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का सहयोग करना उसके रणनीतिक हित में नहीं है।
दोनों ने आशा जताई कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की अगले सप्ताह होने वाली मॉस्को यात्रा के दौरान मुद्दे पर स्थाई ‘‘राजनीतिक समाधान’’ की दिशा में प्रगति होगी। दोनों नेताओं ने ईरान और उत्तर कोरिया की ओर से पेश किए जा रहे क्षेत्रीय खतरों पर भी चर्चा की।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़