पाकिस्तान में बर्फबारी देखने गये 22 पर्यटकों की मौत, अचानक आये हिमपात ने सब कुछ किया तहस नहस

Trapped In Vehicles After Snowstorm, 22 People Die In Pakistan
रेनू तिवारी । Jan 9 2022 12:08PM

पाकिस्तान से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जिसमें नौ बच्चों सेहित 22 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। पाकिस्तान के लोकप्रिय हिल स्टेशन मुरी को शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था, जब यहां नौ बच्चों सहित कम से कम 21 लोग यहां भारी बर्फबारी के बीच फंस गये।

लाहौर। पाकिस्तान से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जिसमें नौ बच्चों सेहित 22 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। पाकिस्तान के लोकप्रिय हिल स्टेशन मुरी को शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था, जब यहां नौ बच्चों सहित कम से कम 21 लोग यहां भारी बर्फबारी के बीच फंस गये। बर्फबारी इतनी ज्यादा थी कि यह लोग यहीं फंस गये और आखिर में इस आपना ने इनकी जान ले ली। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 1,000 कारें हिल स्टेशन पर फंसी हुई हैं, जबकि पाकिस्तान पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने बचाव कार्य में तेजी लाने और फंसे हुए पर्यटकों को सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं।

पाकिस्तान में बर्फबारी के कारण गयी 22 लोगों की जान 

पाकिस्तान के पर्वतीय पर्यटन स्थल मुर्री में भारी हिमपात और अधिक संख्या में पर्यटकों के आने के कारण वाहनों में फंसने से नौ बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद शनिवार को इसे आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया। रावलपिंडी जिले में स्थित मुर्री तक जाने वाला हर रास्ता उस वक्त अवरुद्ध हो गया जब हजारों की संख्या में वाहन शहर में आ गये और पर्यटक सड़कों पर फंस गए।

सरकार कर रही है पर्यटकों की ममद करने की कोशिश 

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार लगभग एक हजार कार पर्यटन स्थल पर फंस गये। पंजाब के मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य में तेजी लाने और फंसे हुए पर्यटकों को मदद पहुंचाने के निर्देश जारी किये। ‘रेस्क्यू 1122’ द्वारा बनाई गई सूची के अनुसार, 10 बच्चों समेत कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बयान कहा कि मुर्री जाने वाले रास्ते पर पर्यटकों की मौत की घटना से वह स्तब्ध और दुखी हैं।

 हादसे पर इमरान खान से जताया दुख

खान ने ट्वीट किया, ‘‘जबरदस्त बर्फबारी और मौसम की स्थिति जाने बिना भारी संख्या में पर्यटकों के आने से जिला प्रशासन तैयारी नहीं कर सका। जांच के आदेश दिए गए हैं और इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो, इसके लिए कड़े नियम बनाये जा रहे हैं।” गृह मंत्री शेख रशीद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सड़कों से वाहनों को हटाने के लिए सेना को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मुर्री में 15-20 साल बाद इतनी अधिक संख्या में पर्यटक आए थे जिसके कारण यह हादसा हुआ।

रशीद ने कहा कि सरकार को इस्लामाबाद से मुर्री तक सड़क मार्ग बंद करना पड़ा। रशीद ने कहा, “रात से एक हजार वाहन फंसे हैं… और कुछ को निकाल लिया गया है। कार में 16-19 मौतें हुईं। स्थानीय लोगों ने फंसे हुए लोगों को खाना और कपड़े उपलब्ध कराए।” उन्होंने कहा कि रविवार रात नौ बजे तक मुर्री तक जाने वाली सड़क को बंद रखा जाएगा। ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार मंत्री ने कहा, “हमने पर्यटकों के मुर्री जाने पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। यह मुर्री जाने का समय नहीं है।”

मुर्री को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया

 पंजाब सरकार ने भारी बर्फबारी होने के बाद मुर्री को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। पाकिस्तान मौसम विभाग ने छह से नौ जनवरी के बीच मुर्री और गलियत में भारी हिमपात का अनुमान जताया है। क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों समेत हजारों पर्यटक कल रात से ही सड़कों पर फंसे हुए हैं। यातायात पुलिस के अधिकारी हालांकि सड़कों पर यातायात की आवाजाही को बहाल करने के लिए अपने प्रयास कर रहे है।

रावलपिंडी के उपायुक्त ने ट्विटर पर कहा, “मुर्री से लगभग 23,000 वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लगभग 1,000 अभी भी फंसे हुए हैं।’’ नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि वह मुर्री में हुई त्रासदी से दुखी हैं और उन्होंने सवाल किया कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़