जमीन पर फेंका, फुटबॉल की तरह पैरों से मारा, फिर फाड़कर कर दिया आग के हवाले, स्टॉकहोम की एक मस्जिद के सामने प्रदर्शनकारी ने जलाया कुरान

Quran
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 29 2023 5:51PM

स्वीडिश पुलिस ने मुक्त-भाषण कानूनों के अनुसार, श्री मोमिका को विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी थी। लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि नफरत फैलाने के लिए घटना की जांच की जा रही है।

स्वीडन में रहने वाले इराकी सलवान मोमिका ने स्टॉकहोम की केंद्रीय मस्जिद के सामने मुस्लिम पाठ की एक प्रति में आग लगा दी। कुरान जलाया गया जब दुनिया भर के मुसलमानों ने मुस्लिम कैलेंडर के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक ईद अल-अजहा का पहला दिन मनाया। ईद उल अजहा के दिन कुरान जलाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि स्टॉकहोम की एक मस्जिद के सामने दो लोग कुरान को फुटबॉल की तरह पैरों से मारते नजर आ रहे हैं। फिर उसे जमीन पर फेंकते हैं और पैरों से कुचलत हैं। आखिर में फाड़कर आग के हवाले कर देते है। 

इसे भी पढ़ें: Sweden Quran: स्वीडन में मस्जिद के पास कुरान जलाकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दी अनुमति

मोरक्को ने अपने राजदूत को वापस बुलाया

स्वीडिश पुलिस ने मुक्त-भाषण कानूनों के अनुसार, श्री मोमिका को विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी थी। लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि नफरत फैलाने के लिए घटना की जांच की जा रही है। इस विरोध से अन्य देशों में भी गुस्सा फूट पड़ा। मोरक्को ने स्टॉकहोम से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है और रबात में स्वीडन के प्रभारी डी'एफ़ेयर को तलब किया है। 

इसे भी पढ़ें: Ghazwa-e-Hind V | सेक्युलर से इस्लामिक बनते जा रहे कई देश | Teh Tak

मुस्लिम देशों ने जताया विरोध

कई मुस्लिम बहुल देशों ने स्वीडन में एक विरोध प्रदर्शन में कुरान की प्रति जलाने की निंदा की है। इराक, ईरान, सऊदी अरब और मिस्र सहित मध्य पूर्वी देशों ने इस आगजनी की कड़ी आलोचना की। नाटो सदस्य तुर्की ने इसे "घृणित कार्य" बताया है। तुर्की इस साल की शुरुआत में कुरान जलाने के विरोध से भी नाराज था। उसने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बहाने इस तरह के इस्लाम विरोधी कार्यों को अनुमति देना अस्वीकार्य है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़