Netherlands में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

Gunman
PrabhaSakshi

वेस्टरबेके ने बताया कि एक अपार्टमेंट में पहले हमलावर ने गोली मारकर 39 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी और फिर 14 वर्षीय उसकी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह लड़की बाद में मर गयी।

नीदरलैंड्स के रोटरडम में बृहस्पतिवार को एक अस्पताल एवं अपार्टमेंट में एक बंदूकधारी के हमले में 14 साल की एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। शहर के पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी।

गोलीबारी की इस घटना के कारण रोटरडम में इरासमस मेडिकल सेंटर में मरीज और चिकित्साकर्मी अपनी -अपनी जान बचाने की जुगत में लगे रहे। कुछ मरीज को बिस्तर पर ही अस्पताल से बाहर निकाला गया जबकि कुछ ने अपने को कमरों में कैद कर लिया।

पुलिस प्रमुख फ्रेड वेस्टरबेके ने बताया कि हमालवर 32 वर्षीय एक विद्यार्थी है जिसे अस्पताल में आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। हमलावर की पहचान नहीं बतायी गयी है। इस बात की जांच की जा रही है कि उसकी इस हरकत के पीछे मंशा क्या थी।

वेस्टरबेके ने बताया कि एक अपार्टमेंट में पहले हमलावर ने गोली मारकर 39 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी और फिर 14 वर्षीय उसकी बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह लड़की बाद में मर गयी।

उन्होंने बताया कि उसके बाद हमलावर नजदीकी इरासमस मेडिकल सेंटर गया जहां उसने 46 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक इस अकादमिक अस्पताल में अध्यापक था। डच सम्राट विलियम एलेंक्जेंडर और महारानी मैक्सिमा ने सोशल मीडिया पर मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़