इराक में हजारों लोगों ने किए सरकार विरोधी प्रदर्शन, अमेरिका-ईरान के खिलाफ हुई नारेबाजी

thousands-of-people-held-anti-government-protests-in-iraq-slogans-against-us-iran
[email protected] । Jan 11 2020 12:36PM

लंबे समय से चल रहे ईराक में सरकार के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे है। हजारों लोगों ने शुक्रवार को फिर से सरकार के खिलाफ रैलियां निकाली। इस विराधी आंदोलन में अमेरिका और ईरान के खिलाफ नारेबाजी भी कि गई। हजारों लोग देश के शिया बहुल दक्षिणी हिस्से में भी सड़कों पर उतरे।

बगदाद। इराक में महीने भर लंबे सरकार विरोधी आंदोलन को फिर से खड़ा करते हुए हजारों लोगों ने शुक्रवार को देश भर में रैलियां निकालीं और अमेरिका तथा ईरान के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार विरोधी प्रदर्शन हाल में अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद मंद पड़ गए थे। इन दोनों देशों ने पिछले हफ्ते इराक में एक-दूसरे के ठिकानों पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: थम गया ईरान-अमेरिका का वॉर, नहीं बनाया जाएगा अब किसी भी ठिकानें को निशाना

लोगों का डर सता रहा था कि जंग की वजह से उनके आंदोलन पर ग्रहण लग सकता है। लिहाजा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन करने की अपील की थी। एएफपी के पत्रकार ने कहा कि समूचे देश में इराकियों ने प्रदर्शन किए।

इसे भी पढ़ें: बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास फिर से रॉकेट हमला, कोई हताहत नहीं

राजधानी बगदाद के तहरीर स्क्वायर पर भी सैकड़ों लोग जुटे। हजारों लोग देश के शिया बहुल दक्षिणी हिस्से में भी सड़कों पर उतरे। करबला में प्रदर्शनकारियों का रात में सुरक्षा बलों के साथ टकराव हुआ । वहीं बसरा में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़