ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इस्तीफे की घोषणा की, सात जून को छोड़ेगी पद
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के लिये बदली हुई रणनीतिको लेकर अपनी योजनाओं पर मंत्रियों का साथ पाने में विफल रहने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह सात जून को कंजर्वेटिव नेता का पद छोड़ देंगी, इसके साथ ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के लिये बदली हुई रणनीतिको लेकर अपनी योजनाओं पर मंत्रियों का साथ पाने में विफल रहने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
VIDEO: British Prime Minister Theresa May says it has been the 'honour of her life' to serve 'the country she loves' as she announces her resignation outside her Downing Street residence. pic.twitter.com/0HIcJ12OPM
— AFP news agency (@AFP) May 24, 2019
ऐसी उम्मीद है कि 62 वर्षीय मे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर डाउनिंग स्ट्रीट में रहती रहेंगी और जून की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति के राजकीय दौरे के दौरान पद पर बनी रहेंगी। नए नेता के जुलाई के अंत तक पद संभालने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति भले ही तनावपूर्ण रही हो लेकिन इस देश के बारे में काफी कुछ अच्छा है। काफी कुछ गर्व करने लायक है। कई चीजें हैं आशावादी होने के लिये।
इसे भी पढ़ें: ट्रांस-अटलांटिक तनाव के बीच जर्मन और ब्रिटिश नेताओं से मिलेंगे पोम्पेओ
मे ने कहा कि देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के तौर पर काम करना मेरे लिये निश्चित रूप से जिंदगी भर के लिये एक सम्मान है लेकिन निश्चित रूप से यह आखिरी नहीं है। उन्होंने जबकहा कि जिस देश से आप प्यार करते हैं वहां के लोगों की सेवा करना एक सम्मान की बात है, तो उनका गला भर आया।
अन्य न्यूज़