इजराइल और स्विट्जरलैंड के बीच हंगरी में खेला गया मैच 1-1 से बराबर रहा

football
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इजराइल अगर क्वालीफाई करता है तो यह 1994 में यूरोपीय फुटबाल महासंघ का हिस्सा बनने के बाद पहला अवसर होगा जब वह यूरोपीय चैंपियनशिप में खेलेगा। बुधवार को खेले गए इस मैच के बाद इजराइल यूरो 2024 के क्वालीफाइंग के ग्रुप आई में स्विट्जरलैंड और रोमानिया के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

इजराइल और स्विट्जरलैंड के बीच यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप का हंगरी में खेला गया क्वालीफाइंग मैच 1-1 से बराबर रहा। इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण तेल अवीव में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया था। इस कारण इजराइल को अपने घरेलू मैच हंगरी में खेलने पड़ रहे हैं।

इजराइल अगर क्वालीफाई करता है तो यह 1994 में यूरोपीय फुटबाल महासंघ का हिस्सा बनने के बाद पहला अवसर होगा जब वह यूरोपीय चैंपियनशिप में खेलेगा। बुधवार को खेले गए इस मैच के बाद इजराइल यूरो 2024 के क्वालीफाइंग के ग्रुप आई में स्विट्जरलैंड और रोमानिया के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम जर्मनी में होने वाली प्रतियोगिता के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। इजराइल अपना दूसरा घरेलू मैच शनिवार को इसी मैदान पर रोमानिया के खिलाफ खेलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़