डूरंड पर तालिबानी बवंडर, इमरान के सैनिकों का शर्मिंदगी वाला सरेंडर, सीमा पर लगाए बाड़ उखाड़ फेंके
तालिबान की खूंखार टोली पाकिस्तान की सेना को न सिर्फ आंख दिखा रही है बल्कि डूरंड लाइन से सैनिकों को खदेड़ भी दिया है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबानी लड़ाकों ने बाड़ पर हो रही फेंसिंग पर ट्रक चढ़ा दिया। तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को युद्ध की धमकी भी दी।
अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता तक पहुंचाने के बाद पाकिस्तान कई तरह की गलतफहमियों में था। पाकिस्तान को लग रहा था कि तालिबान की हुकूमत इस्लामाबाद के रिमोर्ट से चलेगी। पाकिस्तान अफगानिस्तान की जमीन और उसके समझौते व संसाधनों का बेजा इस्तेमाल कर सकेगा। लेकिन अब तालिबान ने पाकिस्तान को उसकी हैसियत बताना शुरू कर दिया है। तालिबान की खूंखार टोली पाकिस्तान की सेना को न सिर्फ आंख दिखा रही है बल्कि डूरंड लाइन से सैनिकों को खदेड़ भी दिया है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबानी लड़ाकों ने बाड़ पर हो रही फेंसिंग पर ट्रक चढ़ा दिया। तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को युद्ध की धमकी भी दी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को कई ऐतिहासिक जीत दिला चुके हैं ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, जानें उनकी उपलंब्धिया
तालिबान ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि तालिबान के सैनिक दक्षिणी अफगानिस्तान की सीमा पर लगे बाड़े को उखाड़ रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा सीमा पर बाड़ लगाए जाने को तालिबान ने एकतरफा और गैर कानूनी करार दिया। तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान के पास सीमा पर बाड़ लगाने का कोई अधिकार नहीं है। बता दें कि तालिबानी लड़ाकों ने इससे पहले दिसंबर 2021 में भी पाकिस्तान की तरफ से लगाए बाड़ को उखाड़ फेंका था।
अफगान-पाक तनाव
1947 में स्वतंत्रता के साथ भारत-पाक बंटवारा हुआ और उसे डूरंड रेखा विरासत में मिली। इसके साथ ही पश्तून ने रेखा को अस्वीकार कर दिया और अफगानिस्तान द्वारा इसे मान्यता देने से इनकार कर दिया। 1947 में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के शामिल होने के खिलाफ मतदान करने वाला अफगानिस्तान एकमात्र देश था।
अन्य न्यूज़