Taliban ने पाकिस्तान का कर दिया इजरायली इलाज, भारत हो जाएगा खुश
तालिबान के लड़ाके वीडियो जारी करके पाकिस्तानी जनता को ये भी बता रहे हैं कि उन्होंने कितने पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया है। पाकिस्तान की सेना कभी नहीं बताती कि तालिबानी हमले में उसके कितने सैनिक मारे गए हैं। कॉमिनिकेशन वॉर के दौर में दुश्मन को तोड़ने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सभी का इस्तेमाल किया जाता है।
अफगानिस्तान का तालिबान बेकाबू हो चुका है। तालिबान ने इस बार इजरायल वाले तरीके से पाकिस्तान का इलाज कर दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान पर हथियारों से तो हमले कर ही रहे हैं। लेकिन इन तालिबानी लड़ाकों ने इजरायल की तरह अपने दुश्मनों को मनोवैज्ञानिक तौर पर तोड़ना सीख लिया है। जिस तरह इजरायल गाजा, लेबनान और सीरिया में हमला करने के बाद बकायदा वीडियो जारी करके ये दिखाता है कि हमने आतंकियों का भूत कैसे उतारा है। ठीक उसी तरह से तालिबान भी पहली बार पाकिस्तान पर हमले करके उनके वीडियो जारी कर रहा है। तालिबान के लड़ाके इजरायली सेना की तरह सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर कर रहे हैं। तालिबान वीडियो जारी करके पाकिस्तान की आर्मी, पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान की जनता को मनोवैज्ञानिक रूप से तोड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: Taliban छोड़िए बलूचों के हमले से Pakistan को लगा डर, लग गया ग्वादर एयरपोर्ट पर ताला!
तालिबान के लड़ाके वीडियो जारी करके पाकिस्तानी जनता को ये भी बता रहे हैं कि उन्होंने कितने पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया है। पाकिस्तान की सेना कभी नहीं बताती कि तालिबानी हमले में उसके कितने सैनिक मारे गए हैं। कॉमिनिकेशन वॉर के दौर में दुश्मन को तोड़ने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सभी का इस्तेमाल किया जाता है। इजरायल भी अपने दुश्मनों को इसी तरह से तड़पाता है। पाक के एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमले किये। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: Taliban ने अफगानिस्तान के सभी एनजीओ को महिलाओं को नौकरी नहीं देने की चेतावनी दी
पाकिस्तान के अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। जिस तरह से तालिबानियों ने पाकिस्तान पर पलटवार किया है। मानो वो पाकिस्तान को जंग के लिए ललकार रहा है। तालिबान के नेता खुले तौर पर पाकिस्तान को एक के बाद एक धमकी दिए जा रहे हैं। शेर मोहम्मद अब्बास ने जहां पहले अपने दुश्मनों को आंखे निकाल लेने की धमकी दी। वहीं उसके बाद एक पोस्ट के जरिए कहा कि दक्षिण और उत्तर के पड़ोसी देशों के आंतकवादी समूह जो अफगानिस्तान में प्रॉक्सी वॉर शुरू करना चाहते हैं।
🚨 Taliban-Pakistan clashes
— Lou Rage (@lifepeptides) December 30, 2024
The Talibans captured a Pakistani military post in Salarzai, in the disputed region of Khyber-Pakhtunkhwa.
13 Pakistani soldiers were reportedly killed.
How long before the US intervenes as a pretext to set up a base of operations for their… pic.twitter.com/6FCtvdEV1d
अन्य न्यूज़