IND vs AUS: Jasprit Bumrah को आंख दिखा रहे थे सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा- Video
उस्मान ख्वाजा दिन के आखिरी गेंद के आखिरी गेंद पर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह को उनका विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच लड़ाई से सिडनी का माहौल गर्म हो गया। सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में दिन के आखिरी ओवर में उस्मान ख्वाजा ये सुनिश्चित करने के लिए पूरा वक्त ले रहे थे कि 3 ओर से ज्यादा का खेल न हो।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उस्मान ख्वाजा दिन के आखिरी गेंद के आखिरी गेंद पर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह को उनका विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोनस्टास और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के बीच लड़ाई से सिडनी का माहौल गर्म हो गया। सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में दिन के आखिरी ओवर में उस्मान ख्वाजा ये सुनिश्चित करने के लिए पूरा वक्त ले रहे थे कि 3 ओर से ज्यादा का खेल न हो।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद करने के लिए बुमराह रन अप से आगे बढ़ने वाले थे। तभी उस्मान ख्वाजा ने उन्हें रोका। वह गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे। बुमराह को फिर से पीछे मुड़ना पड़ा और बॉलिंग मार्क पर वापस जाना पड़ा। भारतीय कप्तान को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने आपत्ति जताई। इस पर कोनस्टास ने जवाब दिया। फिर बुमराह आगबबूला हुए और कोनस्टास की ओऱ बढ़े।
ख्वाजा ने बुमराह की 5वीं गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में केएल राहुल ने कैच लपका। इसके बाद पूरी भारतीय टीम सैम कोनस्टास के करीब पहुंच गई। बुमराह ने विकेट लिया और कोनस्टास की ओर बढ़े। विराट कोहली भी युवा खिलाड़ी की ओर बढ़े, लेकिन इस बार उन्होंने दूरी बनाई रखी। कोनस्टास शांत रहे और लगभग 11 भारतीय फील्डर्स उनके पास जश्न मनाते हुए बाहर आए। आमतौर पर शांत रहने वाले बुमराह भी शांत का सेलिब्रेशन देखने लायाक था।
JASPRIT BUMRAH IS HEATING. 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2025
- Box office stuff in Border Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/WrbIyme7WZ
अन्य न्यूज़