कुर्सी पर बैठते ही शहबाज का गेम ऑन, भाई के करीबियों को किनारे लगाना शुरू किया, लंदन में नवाज शरीफ से मिले बिलावल

Shahbaz
creative common
अभिनय आकाश । Apr 22 2022 12:17PM

शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ कैंप के केवल एक सदस्‍य जावेद लतीफ को कैब‍िनेट में जगह दी है। जावेद ने मंगलवार को शपथ ग्रहण में हिस्‍सा भी नहीं लिया। शहबाज के इस कदम पर उनकी भतीजी मरियम नवाज काफी नाराज बताई जा रही हैं।

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के पीएम बनते ही तेवर बदलने शुरू हो गए है। वह भी ऐसे कि उन्होंने अपने भाई के साथ ही दगाबाजी करना शुरू कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद सत्ता में आए शहबाज शरीफ ने अपनी 33 सदस्य कैबिनेट में भाई नवाज शरीफ के करीबी पीएमएलएन नेताओं को किनारे लगा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शहबाज के कैबिनेट में मंत्रियों के चयन और उनके विभागों के बंटवारे पर पार्टी आपस में ही दो हिस्सों में बंट गई है। आपको बता दें कि शहबाज शरीफ के पीएम बनने के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके भाई नवाज शरीफ का ही बताया जा रहा है। नवाज शरीफ ने लंदन में बैठे-बैठे विपक्ष को एकजुट किया और इमरान खान का पत्ता साफ करवा दिया। जिसके बाद ही शहबाज को पाकिस्तान की कमान मिली। लेकिन शहबाज ने प्रधानमंत्री बनते ही अपने बड़े भाई के साथ ही दगा कर दिया।

इसे भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान को इमरान खान ने कर डाला था और बदहाल, घर से दफ्तर जाने में ही फूंक दिए इतने करोड़ रुपए

मरियम नाराज 

शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ कैंप के केवल एक सदस्‍य जावेद लतीफ को कैब‍िनेट में जगह दी है। जावेद ने मंगलवार को शपथ ग्रहण में हिस्‍सा भी नहीं लिया। शहबाज के इस कदम पर उनकी भतीजी मरियम नवाज काफी नाराज बताई जा रही हैं। मरियम ने अपनी नाराजगी को भी जाहिर कर दिया है। इरफान सिद्दीकी, परवेज राशिद, मुहम्मद जुबैर, दानियाल अजीज, मुसद्दीक मलिक, तलाल चौधरी, बिरजीस ताहिर, तारिक फातेमी और जफरुल्ला खान जैसे नवाज के करीबी सहयोगियों को मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें: खत्म नहीं हो रहा पाकिस्तान का सियासी ड्रामा, राष्ट्रपति को हटाने की तैयारी में पीएमएल-एन, लाया जाएगा महाभियोग

बिलावल ने लंदन में नवाज शरीफ के की मुलाकात

शहबाज शरीफ के कैबिनेट गठन को लेकर सबसे बड़ी सहयोगी भी नाराज दिखाई दे रही है। बिलावल भुट्टो ने कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया। कहा जा रहा है कि बिलावल लंदन गए हैं और आज उनकी  लंदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात भी हुई है। कहा जा रहा है कि कैबिनेट के गठन को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर करेंगे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पीपीपी की नजर राष्ट्रपति के पद और पंजाब के राज्यपाल के पद पर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़