सऊदी अरब के शाह सलमान ने अमेरिकी नौसेन्य अड्डे पर हुए हमले पर गुस्सा जताया
शाह सलमान ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को फोन करके सऊदी नागरिक द्वारा गोलीबारी करने की घटना को नृशंस कृत्य करार दिया। शाह ने कहा कि यह व्यक्ति किसी भी तरह सऊदी अरब के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता जो अमेरिकियों से प्यार करते हैं। नौसैन्य अड्डे पर गोलीबारी करने वाला संदिग्ध सऊदी अरब का छात्र था।
वाशिंगटन। सऊदी अरब के शाह सलमान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फोन करके फ्लोरिडा में नौसैन्य अड्डे पर एक सऊदी नागरिक द्वारा गोलीबारी करने की घटना को ‘‘नृशंस कृत्य’’ करार दिया और अपने नागरिक के इस कृत्य पर ‘‘गुस्सा’’ जाहिर किया। ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि सऊदी अरब के शाह सलमान ने फोन करके फ्लोरिडा के पेनसाकोला में हुए हमले में हताहत हुए लोगों के परिजन एवं मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की।
King Salman of Saudi Arabia just called to express his sincere condolences and give his sympathies to the families and friends of the warriors who were killed and wounded in the attack that took place in Pensacola, Florida....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 6, 2019
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी नौसेना के एक अड्डे पर गोलीबारी, हमलावर सहित तीन लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि शाह ने कहा कि सऊदी के लोग हमलावर के इस नृशंस कृत्य से बेहद गुस्सा हैं और यह व्यक्ति किसी भी तरह सऊदी अरब के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता जो अमेरिकियों से प्यार करते हैं।
इसे भी पढ़ें: चीन की अमेरिका से सोयाबीन, सुअर के मांस आयात को शुल्क से छूट की पेशकश
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुक्रवार को एक हमलावर ने नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मार गिरा दिया गया। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लोरिडा के नौसैन्य अड्डे पर गोलीबारी करने वाला संदिग्ध विमानन का कोर्स करने वाला सऊदी अरब का छात्र मोहम्मद सईद अलशमरानी था।
अन्य न्यूज़