Google पर ट्रंप सर्च करने पर दिखती हैं कमला हैरिस की ही खबरें, एलन मस्क के दावे पर आया कंपनी का रिएक्शन
एक्स पर एक यूजर के सर्च रिजल्ट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने 'डोनाल्ड ट्रम्प' के बारे में गूगल न्यूज पर टाइप किया। गूगल न्यूज ने इस सर्च रिजल्ट को डोनाल्ड ट्रम्प से 'हैरिस में बदल दिया और मुझे केवल वही समाचार दिखाने लगा जो डोनाल्ड ट्रम्प के मुकाबले हैरिस के पक्ष में थे।
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप सर्च करने पर कमला हैरिस पर रिजल्ट दिखाने के लिए गूगल पर निशाना साधा है। मस्क की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश पर सर्च रिजल्ट को लेकर सवाल उठाए हैं। टेस्ला के सीईओ ने एक्स पर कुछ पोस्ट शेयर किया है। यूजर्स ने ने डोनाल्ड ट्रम्प लिखकर गूगल पर सर्च करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस से संबंधित समाचार दिखने को लेकर सवाल उठाए हैं। एक्स पर एक यूजर के सर्च रिजल्ट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैंने 'डोनाल्ड ट्रम्प' के बारे में गूगल न्यूज पर टाइप किया। गूगल न्यूज ने इस सर्च रिजल्ट को डोनाल्ड ट्रम्प से 'हैरिस में बदल दिया और मुझे केवल वही समाचार दिखाने लगा जो डोनाल्ड ट्रम्प के मुकाबले हैरिस के पक्ष में थे।
इसे भी पढ़ें: भारतीय हैं या अश्वेत? कमला हैरिस पर नस्लीय टिप्पणी कर फंसे ट्रंप, होने लगी आलोचना
गूगल ने डोनाल्ड ट्रंप के बारे में सर्च को 'सेंसर' करने के आरोप का जवाब दिया है। ऐसा नहीं हो रहा है, और हम इस बारे में सच्चाई बताना चाहते हैं। ये पोस्ट हमारे ऑटोकम्प्लीट फीचर से संबंधित हैं, जो आपका समय बचाने के लिए क्वेरीज़ का पूर्वानुमान लगाता है। ट्रंप के लिए सर्च रिजल्ट में कमला के बारे में लेख दिखाई देना किसी संदिग्ध साजिश के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है, क्योंकि दोनों सक्रिय रूप से राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे हैं।
Wow, Google has a search ban on President Donald Trump!
— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2024
Election interference? pic.twitter.com/dJzgVAAFZA
अन्य न्यूज़