बुराइयों का देश है अमेरिका, मैं नफरत करता हूं इस देश से: सऊदी हमलावर
अमेरिकी नौसेना अड्डे पर हमला करने वाले सऊदी सैन्य छात्र ने हमले से पहले अमेरिका को बुराइयों का देश करार दिया था। हमलावर ने ट्विटर पर एक छोटा संदेश पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि मैं बुराई के खिलाफ हूं और अमेरिका बुराइयों का देश बन गया है। अमेरिकी गैर सरकारी संगठन ‘एसआईटीई’ ने यह जानकारी दी है।
वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना अड्डे पर शुक्रवार को हमला कर तीन लोगों की मारने वाले सऊदी सैन्य छात्र ने हमले से पहले अमेरिका को ‘‘बुराइयों का देश’’ करार दिया था। जिहादी समूहों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाले अमेरिकी गैर सरकारी संगठन ‘एसआईटीई’ ने यह जानकारी दी।
#BREAKING Saudi shooter assailed US as 'nation of evil' before base attack: SITE pic.twitter.com/o7THkxKoN3
— AFP news agency (@AFP) December 7, 2019
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के शाह सलमान ने अमेरिकी नौसेन्य अड्डे पर हुए हमले पर गुस्सा जताया
एसआईटीई ने हमलावर की पहचान मोहम्मद अल शमरानी के रुप में की है। उसने बताया कि हमलावर ने ट्विटर पर एक छोटा संदेश पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि मैं बुराई के खिलाफ हूं और अमेरिका बुराइयों का देश बन गया है। मैं सिर्फ अमेरिकी होने के कारण आपके खिलाफ नहीं हूं। मैं आपसे इसलिए नफरत करता हूं क्योंकि हर दिन आप ना केवल मुसलमानों बल्कि मानवता के खिलाफ भी अपराध और अपराधियों का समर्थन करते हैं।
अन्य न्यूज़