वायरस संबंधी मामले में स्पेन में गिरफ्तार किया गया रूसी वैज्ञानिक

[email protected] । Apr 10 2017 1:01PM

रूसी कम्प्यूटर वैज्ञानिक की पत्नी को पुलिस ने कथित तौर पर यह बताया है कि उसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी विजय से जुड़े कम्प्यूटर वायरस संबंधी मामले में पकड़ा गया है।

मेड्रिड। स्पेन में गिरफ्तार किए गए एक रूसी कम्प्यूटर वैज्ञानिक की पत्नी को पुलिस ने कथित तौर पर यह बताया है कि उसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी विजय से जुड़े कम्प्यूटर वायरस संबंधी मामले में पकड़ा गया है। स्पेन की पुलिस के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि इस व्यक्ति को शुक्रवार को ‘‘पुलिस की तकनीकी जांच इकाई के अधिकारियों ने एक अंतरराष्ट्रीय शिकायत के बाद’’ बार्सिलोना हवाई अड्डे से पकड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को बाद में मेड्रिड स्थानांतरित कर दिया गया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पत्नी मारिया लेवाचोवा ने टीवी चैनल रशिया टुडे को बताया कि उसके पति को ‘‘साइबर अपराध से जुड़े अमेरिकी अधिकारियों के अनुरोध पर’’ पकड़ा गया। चैनल ने लेवाचोवा के हवाले से कहा कि स्पेन की पुलिस ने उसे बताया कि ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि मेरे पति द्वारा बनाए गए एक वायरस का संबंध अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जीत से है।’’

संपर्क किए जाने पर न तो स्पेन की पुलिस ने और न ही रूसी वाणिज्य दूतावास ने ही गिरफ्तारी की वजह की पुष्टि की। अमेरिकी खुफिया और जासूसी-रोधी सेवाओं ने रूस पर आरोप लगाया था कि उसने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों के दोरान ट्रंप की जीत की संभावनाओं को बढ़ाने की कोशिशें कीं। जनवरी के मध्य में, रूस के एक अन्य कम्प्यूटर वैज्ञानिक स्टेनिस्लाव लिसोव को बार्सिलोना के अल प्रेट हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़