ऋषि सुनक ने अपना चुनाव प्रचार अभियान किया शुरू, बोले- हम सभी में हैं कमियां

Rishi Sunak
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

ब्रिटेन में जन्मे 42 वर्षीय भारतीय मूल के नेता ने स्वीकार किया कि उनकी अपने पूर्व ‘बॉस’ के साथ कुछ मुद्दों पर असहमति थी, लेकिन उन्होंने जॉनसन की एक नेकदिल वाले व्यक्ति के रूप में सराहना भी की। सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है।

लंदन। ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की आधिकारिक शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में एक ‘‘सकारात्मक अभियान’’ का वादा किया, जिसमें निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को नकारात्मक रूप में पेश नहीं किया जाएगा। ब्रिटेन में जन्मे 42 वर्षीय भारतीय मूल के नेता ने स्वीकार किया कि उनकी अपने पूर्व ‘बॉस’ के साथ कुछ मुद्दों पर असहमति थी, लेकिन उन्होंने जॉनसन की एक नेकदिल वाले व्यक्ति के रूप में सराहना भी की। सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी 

सुनक ने लंदन में अपने अभियान के शुरुआती संबोधन में कहा, ‘‘बोरिस जॉनसन उन सबसे उल्लेखनीय व्यक्तियों में से एक हैं जिनसे मैं अपने जीवन में मिला हूं। लोग उनके बारे में कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन उनका दिल अच्छा है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मैं उनसे असहमत था? जी हां, कई बार। क्या उनमें कमियां हैं? हां - और हम सभी में भी कमियां हैं। क्या सब ठीक नहीं था? हां, और इसलिए मैंने इस्तीफा दिया। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं, मैं उस इतिहास को फिर से लिखने में हिस्सा नहीं बनूंगा जिसमें बोरिस को बदनाम करने, उनकी गलतियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने या उनके प्रयासों को नकारने का प्रयास किया जाए।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक सबसे आगे 

जॉनसन ने बृहस्पतिवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया, जिससे टोरी के नाम से प्रसिद्ध पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव शुरू हो गया, जो सितंबर में उनका उत्तराधिकारी बनेगा। जॉनसन के कार्यकाल में सरकार को हिलाकर रख देने वाले कई घोटाले हुए जिसके कारण अपने मंत्रिमंडल के भीतर ही उन्हें अभूतपूर्व विद्रोह का सामना करना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़