कुरान जलाने की घटना के बाद स्वीडन में भड़के दंगे, पुलिस की गोलीबारी में 3 घायल

Sweden
creative commons license
अभिनय आकाश । Apr 18 2022 1:05PM

पिछले कुछ दिनों में स्वीडन के कई शहरों में हुई झड़पों के बीच कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है। पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच भी कई हिंसक झड़प की खबर है। प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने हिंसा की निंदा की है।

इस्लामिक पवित्र पुस्तक कुरान को जलाने के मामले को लेकर स्वीडन में दंगों और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। लगातार चौथे दिन कई शहरों में हिंसक झड़प की कई खबरें सामने आई हैं। स्वीडन के ओरब्रो शहर में धुर दक्षिणपंथी और अप्रवासी विरोधी समूह ने कथित तौर पर कुरान को जला दिया। तभी से वहां हिंसा भड़क उठी। पूर्वी शहर नोरकोपिंग में पुलिस ने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए गोलियां चलाई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। स्वीडन में जारी दंगों में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ें: हाई अलर्ट पर है ताइवान, ये है चीन का तबाही वाला प्लान, अमेरिका बोला- राष्ट्रपति वेन के साथ मिलकर देंगे मुंहतोड़ जवाब

पिछले कुछ दिनों में स्वीडन के कई शहरों में हुई झड़पों के बीच कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है। पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच भी कई हिंसक झड़प की खबर है। प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने हिंसा की निंदा की है। स्टार्म कुर्स पार्टी चलाने वाले डेनिश-स्वीडिश चरमपंथी रासमुस पालुदान द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन के बाद गुरुवार को हिंसा शुरू हुई। वहीं पूरे मामले पर उनका कहना है कि उन्होंने ही इस्लाम की सबसे पवित्र पुस्तक को आग के हवाले किया है और आगे भी ऐसा किया जाता रहेगा।  

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के लिए रवाना, आईएमएफ से मांगेगा चार अरब डॉलर का राहत पैकेज

साल 2020 में भी स्टार्म कुर्स ने कुरान को जलाने की योजना बनाई थी। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी। उस वक्त मालमो शहर में कई गाड़ियां और दुकानों में भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। हिंसा के बाद रासमुस पालुदान को 2020 में नस्लभेद के आरोप में जेल भेज दिया गया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़