कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ईरान में मारे गए 176 लोगों के परिवारों को चाहिए न्याय
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस मामले में उन परिवारों के लिए पारदर्शिता और ‘न्याय’ की मांग की है कि जिन्होंने अपने प्यारों को खोया है और उनमें से कई लोगों के पास कनाडा की दोहरी नागरिकता थी। ट्रूडो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यह एक राष्ट्रीय दुख है और कनाडा के सभी लोग शोक मना रहे हैं।’’
ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के एक विमान को ईरान द्वारा गैरइरादतन निशाना बनाने के मामले में जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। इस घटना में 176 लोगों की मौत हो गई थी।
Families of the victims of Flight PS752 & Canadians have questions. And they deserve answers. @HarjitSajjan, @FP_Champagne and I met with the Incident Response Group this afternoon to discuss the latest on the investigation and the current situation on the ground in Iran. pic.twitter.com/myVZbkf8RC
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 11, 2020
उन्होने इस मामले में उन परिवारों के लिए ‘पारदर्शिता’ और ‘न्याय’ की मांग की है कि जिन्होंने अपने प्यारों को खोया है और उनमें से कई लोगों के पास कनाडा की दोहरी नागरिकता थी। ट्रूडो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यह एक राष्ट्रीय दुख है और कनाडा के सभी लोग शोक मना रहे हैं।’’
अन्य न्यूज़