हिंसा के मामले में इमरान खान के खिलाफ कार्यवाही दो-तीन सप्ताह में शुरू होगी: पाकिस्तान के गृह मंत्री

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ पाकिस्तानी राजनीति में नफरत, पाकिस्तान की राजनीति में अराजकता, पाकिस्तान में आर्थिक गिरावट और देश में अस्थिरता : केवल एक ही व्यक्ति इन सबका सूत्रधार है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नौ मई को हुई गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के लिए खान के खिलाफ दो-तीन सप्ताह के भीतर कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान (70) ने हिंसा में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि जब हिंसक घटनाएं हुईं तो वह जेल में थे। सनाउल्लाह ने शनिवार रात ‘जियो न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए खान ‘‘100 प्रतिशत’’ जिम्मेदार थे।

इसे भी पढ़ें: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भारी बारिश, 25 लोगों की मौत, 145 घायल

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ  पाकिस्तानी राजनीति में नफरत, पाकिस्तान की राजनीति में अराजकता, पाकिस्तान में आर्थिक गिरावट और देश में अस्थिरता : केवल एक ही व्यक्ति इन सबका सूत्रधार है। उसका नाम इमरान खान है।’’ मंत्री ने आरोप लगाया कि खान ने युवाओं के मन में जहर घोल दिया और वह ‘‘राजनीतिक विरोधियों की मौत’’ से कम कुछ भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़