PM Modi US Visit: एलन मस्क, फाल्गुनी शाह, नील डेग्रसे टायसन... अमेरिका यात्रा पर इन खास लोगों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi US Visit
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 20 2023 1:22PM

प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 में मस्क से कैलिफोर्निया में टेस्ला मोटर्स के कारखाने के दौरे के दौरान मिले थे। उस वक्त मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण नहीं किया था। मस्क के साथ प्रधान मंत्री की आगामी बैठक ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला अपने भारतीय कारखाने के लिए एक स्थान की तलाश कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी चल रही यात्रा के तहत न्यूयॉर्क में कई विचारकों से मिलने के लिए तैयार हैं। जिन लोगों से वह मिलने की संभावना है उनमें दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं। उल्लेखनीय शख्सियतों में एलोन मस्क, प्रसिद्ध उद्यमी और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और नील डेग्रसे टायसन के नाम शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi US Visit: डिफेंस, बिजनेस, टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटेजिक, PM मोदी के अमेरिका दौरे में कौन कौन सी डील होंगी?

मस्क से मुलाकात 

प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 में मस्क से कैलिफोर्निया में टेस्ला मोटर्स के कारखाने के दौरे के दौरान मिले थे। उस वक्त मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण नहीं किया था। मस्क के साथ प्रधान मंत्री की आगामी बैठक ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला अपने भारतीय कारखाने के लिए एक स्थान की तलाश कर रही है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा एक साक्षात्कार के दौरान मस्क से पूछा गया कि क्या वाहन निर्माता की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है। उन्होंने जवाब दिया था- बिल्कुल। अन्य उपस्थित लोगों में एक अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर शामिल हैं। प्रधानमंत्री एक राजनीतिक वैज्ञानिक और लेखक जेफ स्मिथ से भी मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: आपदा से निबटने की तैयारियों को मोदी ने जो नई दिशा दी, उसी के चलते बिपरजॉय से जनहानि नहीं हुई

इन हस्तियों से मिलेंगे पीएम मोदी

एलन मस्क

निल डीग्रेस टॉयसन

पॉल रोमर

निकोलस नसीम तालेब

रे डालियो

फालू शाह

जेफ स्मिथ

माइकल फोरमैन

डेनियल रसेल

एलब्रिज कोलबे

डॉ पीटर आग्रे

डॉ स्टीफन कलास्को

चंद्रिका टंडन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़