इस भयंकर विमान में बैठकर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, आई ऐतिहासिक तस्वीर

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Dec 21 2024 12:23PM

मोदी के श्रमिक शिविर के दौरे पर विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि कुवैत में हमारा समुदाय लगभग दस लाख का है। श्रमिक शिविर के दौरे का विचार यह व्यक्त करना है कि भारत सरकार कितना महत्व देती है। यह हमारे उन श्रमिकों से जुड़ा है जो विदेश में काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। 43 वर्षों में खाड़ी देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधान मंत्री बन गए। शनिवार को पीएम ने कहा कि पश्चिम एशियाई क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत और खाड़ी देश का साझा हित है। अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा द्वारा आमंत्रित पीएम मोदी कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, जिसमें क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री के साथ बैठक शामिल है। एक अन्य उल्लेखनीय कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे जिसमें ब्लू-कॉलर भारतीय श्रमिक रहते हैं। पीएम 'हला मोदी' कार्यक्रम में शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kuwait दौरे पर आज से रहेंगे PM Modi, भारतीय प्रवासियों से करेंगे बात

मोदी के श्रमिक शिविर के दौरे पर विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि कुवैत में हमारा समुदाय लगभग दस लाख का है। श्रमिक शिविर के दौरे का विचार यह व्यक्त करना है कि भारत सरकार कितना महत्व देती है। यह हमारे उन श्रमिकों से जुड़ा है जो विदेश में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते पर चर्चा चल रही है. इस साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि पीएम की यात्रा से भारत-कुवैत संबंधों को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि पीएम मोदी का कुवैत दौरा सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन और गाजा में जारी इजरायली हमले के दो हफ्ते बाद हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्या इंडिया गठबंधन के सियासी चक्रब्यूह में घिर जाएंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी? समझिए विस्तार से

इसके अलावा, यह यात्रा भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) संबंधों को मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण है। जीसीसी एक महत्वपूर्ण ब्लॉक है, जिसमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत जैसे देश शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगी।

  Stay updated with International News in Hindi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़