व्हाइट हाउस में मोदी-बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक, पीएम ने 8 साल पुरानी बात का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि 8 साल पहले आपने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल में महत्वपूर्ण बात कही थी। आपने कहा था कि 'हमारा लक्ष्य भारत का सबसे अच्छा मित्र बनना है'। यह आपके शब्द आज भी गूंज रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय वार्ता की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस गर्मजोशी से आपने मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया उसके लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं। मैं विशेष रूप से आपका आभार व्यक्ति करता हूं कि आज आपने व्हाइट हाउस का द्वार भारतीय समुदाय के लोगों के लिए खोले। ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की तेजी से बदल रहे वैश्विक स्थिति में सभी की नज़र विश्व के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत और अमेरिका पर है। मेरा मानना है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी मानव जाति के कल्याण, वैश्विक शांति और स्थिरता, लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली सभी ताकतों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जब कभी दो देशों के बीच बात की जाती है तो अकसर औपचारिक सांझा ब्यान, काम करने वाला समहू और आमतौर पर उसी दायरे पर बात होती है।
इसे भी पढ़ें: मोदी-मोदी का शोर, व्हाइट हाउस के चारो ओर, स्टेट बिजिट खास, डिनर डिप्लोमेसी पर बात, पीएम बोले- हमारी दोस्ती दुनिया के लिए पूरक होगी
पीएम मोदी ने कहा कि इसका अपना महत्व है लेकिन भारत अमेरिका के रिश्तों का असली इंजन हमारे मज़बूत लोगों से लोगों का रिश्ता है। इस इंजन की जोरदार दहाड़ हमने व्हाइट हाउस के बाहर सुनी थी। पीएम ने कहा कि आप हमेशा भारत के शुभचिंतक रहे हैं और जब भी आपको अवसर मिला आपने हमेशा भारत-अमेरिका के रिश्तों को ताकत दी है। मुझे याद है कि 8 साल पहले आपने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल में महत्वपूर्ण बात कही थी। आपने कहा था कि 'हमारा लक्ष्य भारत का सबसे अच्छा मित्र बनना है'। यह आपके शब्द आज भी गूंज रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या है ISRO-NASA Space Mission? अंतरिक्ष क्षेत्र को लेकर भारत और अमेरिका के बीच किस डील पर बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में छोटे-छोटे कदम बड़ी प्रगति में बदल गए हैं। आज हमारे देशों के बीच साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत है। हम अंतरिक्ष, समुद्री प्रौद्योगिकी और हरित प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़