कोरोना का बढ़ रहा कहर, पेरू में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 23 2020 3:59PM
पेरू में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार हो गए है।अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम तक संक्रमण के कुल 10,00,153 मामले सामने आए। अमेरिका स्थित ‘जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार, पेरू में इस संक्रमण से 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
लीमा। पेरू में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गए और इसके साथ ही पेरू लातिन अमेरिका का पांचवां देश बन गया है, जहां इतनी अधिक संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। तीन करोड़ 20 लाख की जनसंख्या वाले पेरू में यूरोप में महामारी फैलते ही मार्च में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, लेकिन करीब छह महीने तक हवाईअड्डे बंद रहने और निवासियों को घर में ही रहने के आदेश के बावजूद देश इस वायरस को काबू करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के दो लोगों को व्हाइट हाउस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जो बाइडेन ने किया नामित
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम तक संक्रमण के कुल 10,00,153 मामले सामने आए। अमेरिका स्थित ‘जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार, पेरू में इस संक्रमण से 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और यह महामारी के कारण हुई प्रति व्यक्ति मौत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़