फलस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल की तरफ दर्जनों रॉकेट दागे

Palestinian
Creative Common

इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 80 किलोमीटर दूर उत्तर में देश के आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र तेल अवीव में भी सुनाई दी।

गाजा पट्टी में सक्रिय फलस्तीनी उग्रवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की तरफ दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे।

खबरों के मुताबिक, गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 80 किलोमीटर दूर उत्तर में देश के आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र तेल अवीव में भी सुनाई दी।

हालांकि, रॉकेट हमले में जान-माल के नुकसान के संबंध में तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़