काबुल में गुरुद्वारा हमले का सरगना पाकिस्तानी ISIS आतंकी हुआ गिरफ्तार
पिछले महीने काबुल में गुरुद्वारा पर हमले का सरगना पाकिस्तानी आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया आईएसआईएस की खुरासान शाखा के प्रमुख आतंकवादी अब्दुल्ला ओरकजई को शनिवार को कंधार प्रांत में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के ‘‘जटिल अभियान’’ में उसके 19 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
काबुल। अफगानिस्तान की खुफिया इकाई ने आईएसआई से जुड़े रहे पाकिस्तानी आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले महीने काबुल में गुरुद्वारा पर हमले का सरगना था।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े
हमले में एक भारतीय नागरिक सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी। टोलो न्यूज ने खबर दी कि आईएसआईएस की खुरासान शाखा के प्रमुख आतंकवादी अब्दुल्ला ओरकजई को शनिवार को कंधार प्रांत में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के ‘‘जटिल अभियान’’ में उसके 19 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया। एनडीएस ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान के अशांत उत्तर- पश्चिमी ओरकजई एजेंसी का निवासी अब्दुल्ला का पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों के साथ ‘‘निकट संबंध’’ था। उसका हक्कानी नेटवर्क और लश्कर ए तैयबा जैसे समूहों से संबंध था।
इसे भी पढ़ें: डेनियल पर्ल हत्या मामले में उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी सिंध सरकार
बयान के मुताबिक अबु सईद बाजावरी की हत्या के बाद फारूकी को अफगानिस्तान में आईएसआईएस का शैडो गवर्नर नियुक्त किया गया था। एनडीएस के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एएफपी से कहा कि फारूकी पिछले महीने काबुल में एक गुरुद्वारा पर हुए हमले का सरगना था। हमले में एक भारतीय नागरिक सहित 27 लोगों की जान चली गई थी।
अन्य न्यूज़