संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर पाकिस्तान का कार्यकाल आरंभ

United Nations
प्रतिरूप फोटो
ANI

यूएनएससी के अस्थायी सदस्य के तौर पर पाकिस्तान का दो वर्ष का कार्यकाल एक जनवरी को शुरू हो गया। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने में एक “सक्रिय और रचनात्मक” भूमिका निभाएगा।

इस्लामाबाद । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अस्थायी सदस्य के तौर पर पाकिस्तान का दो वर्ष का कार्यकाल एक जनवरी को शुरू हो गया। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने में एक “सक्रिय और रचनात्मक” भूमिका निभाएगा। अकरम ने सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी (एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान) से कहा, सुरक्षा परिषद में हमारी उपस्थिति महसूस की जाएगी। पाकिस्तान 2025-26 में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रहेगा।

पाकिस्तान को आठवीं बार 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता मिली है। जून में पाकिस्तान को भारी बहुमत से अस्थायी सदस्य चुना गया था। 193 सदस्यीय महासभा में पाकिस्तान को 182 वोट मिले थे, जो आवश्यक 124 वोटों से कहीं अधिक थे। अकरम ने कहा, हम ऐसे समय में परिषद के सदस्य बन रहे हैं जब भू-राजनीतिक उथल-पुथल, दो सबसे बड़ी शक्तियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और अन्य स्थानों पर भीषण युद्ध तथा तेजी से बढ़ती बहुआयामी हथियारों की दौड़ जारी है। पाकिस्तान इससे पहले 2012-13, 2003-04, 1993-94, 1983-84, 1976-77, 1968-69 और 1952-53 में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रह चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़