एक तो देश कंगाल, ऊपर से ट्रंप का टैरिफ वॉर, पाकिस्तान के शेयर बाजार का कारोबार ही स्थगित करना पड़ा, गिड़गिड़ाने लगे शहबाज

Pakistan
The White House
अभिनय आकाश । Apr 7 2025 5:53PM

पाकिस्तान इस चुनौती का समाधान निकालने के लिए पाकिस्तान एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल (डेलीगेशन) को वाशिंगटन भेजने की योजना बना रहा है। वित्त मंत्री औरंगजेब ने बताया कि प्रधानमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद, यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में पाकिस्तान का पक्ष रखने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेगा।

अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर चिंता के बीच भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में बड़ी गिरावट आई। स्थानीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक का गोता लगा गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 743 अंक लुढ़क गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाये जाने और चीन के जवाबी कदम से आर्थिक नरमी की आशंका के बीच बाजार में गिरावट आई है। भारत इस बात से संतुष्ट है कि वह अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने वाले पहले देशों में से एक है। ट्रंप ने अपने टैरिफ आदेश में एक जगह लिखा है कि उन व्यापारिक साझेदारों को राहत दी जा सकती है जो असंतुलित व्यापार घाटा को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे और इसे ही पीएम मोदी की सरकार भुनाना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: खुद जाकर बॉर्डर के हालात देख आये Amit Shah, Kathua में International Border के पास BSF Forward Post पर देश के दुश्मनों के खिलाफ गरजे गृह मंत्री

पाकिस्तान के शेयर बाजार (पीएसएक्स) में  बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक में 8,000 से अधिक अंक की गिरावट के कारण एक घंटे के लिए कारोबार स्थगित कर दिया गया। वित्तीय विश्लेषकों ने शेयर बाजार में भारी गिरावट के लिए वैश्विक मंदी की आशंका को जिम्मेदार ठहराया। एक घंटे की स्थगन अवधि के बाद भी, कारोबार फिर से शुरू होने पर पीएसएक्स में 2,000 अंक की और गिरावट आई, जिसके परिणामस्वरूप दिन में कारोबार में यह रिकॉर्ड 8,600 अंक तक टूट गया। सूचकांक पिछले बंद स्तर से 3,882.18 या 3.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,14,909.48 पर बंद हुआ। 

इसे भी पढ़ें: अरब सागर में देवदूत बनी INS त्रिकंड की टीम, घायल पाकिस्तानी नाविक की मददगार बनी भारतीय नौसेना

पाकिस्तान इस चुनौती का समाधान निकालने के लिए पाकिस्तान एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल (डेलीगेशन) को वाशिंगटन भेजने की योजना बना रहा है। वित्त मंत्री औरंगजेब ने बताया कि प्रधानमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद, यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में पाकिस्तान का पक्ष रखने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेगा। आरिफ हबीब सिक्योरिटीज की वित्तीय विश्लेषक उज्मा खान ने कहा कि स्वचालित ‘सर्किट ब्रेकर’ (कारोबार की उच्चतम या निम्नतम सीमा जिससे आगे घटने या बढ़ने पर एक निश्चित समय तक कारोबार रोक दिया जाता है) घबराहटपूर्ण बिकवाली को रोकने और निवेशकों को अत्यधिक बाजार अस्थिरता के दौरान पुनर्मूल्यांकन करने का समय देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक अमेरिका के शुल्क और अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं द्वारा जवाबी कार्रवाई के कारण वैश्विक मंदी को लेकर चिंतित हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़