पाकिस्तान : सेना पर हमले की साजिश रचने के आरोप में छह आतंकवादी गिरफ्तार

Pakistan

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने सैन्यकर्मियों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में अफगानिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के छह कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

लाहौर। पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने सैन्यकर्मियों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में अफगानिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के छह कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों ने बताया कि चार कथित आतंकवादियों को रावलपिंडी से गिरफ्तार किया गया जबकि दो को पंजाब सूबे की राजधानी लाहौर से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने रावलपिंडी में कार्रवाई की और ग्रेनेड धमाके में शामिल चार कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग की निंदा की, अदालत जाने की धमकी दी

अधिकारियों का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले साल रावलपिंडी में ग्रेनेड धमाका किया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 15 अन्य घायल हुए थे। सीटीडी ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार आतंकवादी कानून प्रवर्तन एजेंसी और सैन्य कर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।’’ सीटीडी के मुताबिक उनके पास से विस्फोटक, डेटोनेटर, मोबाइल फोन और आतंकवाद में इस्तेमाल अन्य सामग्री बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कथित आतंकवादियों ने बताया कि वे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की विचारधारा से प्रभावित होकर कट्टर हुए थे लेकिन अब अफगानिस्तान में बैठे आका के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘इन आतंकवादियों को आंतकी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान से धन मिल रहा था।

इसे भी पढ़ें: RCB से जुड़ने चेन्नई पहुंचे कप्तान विराट कोहली, सात दिन पृथकवास में रहेंगे

इन्होंने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सैनिकों पर हमले की योजना बनाई थी। छापेमारी की एक अलग कार्रवाई में सीटीडी ने बुधवार को लाहौर से टीटीपी के दो कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि लाहौर से गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान अब्दुल करीम एवं अब्दुल बासित के तौर पर की गई है और वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले की योजना बना रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़