भारत के इशारे पर पाकिस्तान का लोन रुक गया! पैर पकड़े फिर भी कर्ज दिए बिना ही IMF वापस लौटा

Pakistan
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 11 2023 1:53PM

मौजूदा हालात देकखर वहां की आवाम को लग रहा है कि शहबाज सरकार ने मानों कोई तैयारी ही नहीं की थी। अक्सर ऐसे मौकों पर आईएमएफ की टीम एक स्टॉफ लेवल एग्रीमेंट करती है, जिसे दोनों पार्टियों का समझौता माना जाता है।

पाकिस्तान एक बिलिनयन डॉलर लोन मिलने का सपना देखता रह गया। लेकिन आईएमएफ की टीम लोन दिए बिना पाकिस्तान छोड़कर चली गई। शहबाद एंड कंपनी ने 10 दिनों का इंतजार किया। आईएमएफ के इशारे पर एक-एक डॉक्यूमेंट, सारा बहीखाता सबकुछ चेक करवाया। लेकिन इसके बाद भी आईएमएफ के साथ डील फाइनल नहीं हुई और यही एग्रीमेंट पाकिस्तान की दुखती रग बन गया है। पाकिस्तान का पैसा लगातार कम हो रहा है। शहबाज सरकार की फाइनेंस मिनिस्ट्री को अब भी उम्मीद है कि उन्हें जल्द पैसा मिल सकता है। पाकिस्तान को सात बिलियन डॉलर यानी करीब 57 हजार करोड़ रुपये का लोन मिलना था। 10 दिनों तक आईएमएफ की टीम ने पाकिस्तान की फाइनेंसियल कंडीशन को चेक किया। इसके बाद उन्होंने एक मेमोरेंडम दिया। जिनमें वो शर्तें लिखी गई हैं जिनके पूरा होने पर पाकिस्तान को लोन मिल पाएगा। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व सेना प्रमुख बाजवा ने इमरान को बताया देश के लिए खतरा, कहा- अगर वे प्रधानमंत्री बने रहते तो पाकिस्तान ही नहीं होता

 लोन दिए बिना वापस लौटा आईएमएफ

आईएमएफ का मेमोरेंडम अपने आप में गुलामी की जंजीर है। अब पाकिस्तान लोन ले या फिर लोन लेने से मना करे। दोनों ही हालत में बर्बादी तो तय है। पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर इशाक डार ने आवाम के सामने आईएमएफ का मेमोरेंडम ऐसे पेश किया जैसे मानों उनकी सरकार कोई जंग जीत कर आई हो। आईएमएफ ने सिर्फ 170 अरब रुपए के टैक्स लगाने की सिफारिश की है। मतलब साफ है कि पाकिस्तान अगर 170 अरब रुपए के नए टैक्स लगाएगा तब जाकर आईएमएफ लोन देने के बारे में विचार करेगा। आईएमएफ की टीम ने इस्लामाबाद में कुछ भी खुलासा करने से इनकार कर दिया। उनका दावा है कि वो वाशिंगटन जाकर अपने हेडक्वार्टर से डील को फाइनल करवाएंगे और उससे पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan की अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर, हालात पूरी तरह बिगड़ने से पहले देश छोड़कर भाग सकते हैं Shehbaz Sharif

भारत की वजह से नहीं मिला लोन?

मौजूदा हालात देकखर वहां की आवाम को लग रहा है कि शहबाज सरकार ने मानों कोई तैयारी ही नहीं की थी। अक्सर ऐसे मौकों पर आईएमएफ की टीम एक स्टॉफ लेवल एग्रीमेंट करती है, जिसे दोनों पार्टियों का समझौता माना जाता है। अब इस्लामाबाद में हर घंटे संकट बढ़ रहा है। एक तो समझौता हुआ नहीं। इसके साथ ही पाकिस्तान का फॉरेन रिजर्व लगातार नीचे जा रहा है। पाकिस्तान अपनी गलतियों की वजह से आईएमएफ की मिन्नतें कर रहा है। लेकिन पाकिस्तानियों ने इसमें भी हिन्दुस्तान का एंगल तलाश कर लिया। आजकर इस्लामाबाद से वाशिंगटन तक एक ही मैसेज चल रहा है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट चीख-चीख कर बता रहे हैं कि हिन्दुस्तान की वजह से पाकिस्तान को लोन नहीं मिला। टीवी पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट को ये कहते सुना गया कि मैं आपको गारंटी से कह सकता हूं कि आईएमएफ और एफएटीएफ के अंदर जो कुछ भी हुआ है भारत की लॉबी की वजह से है। आगे भी आपके साथ जो मुश्किल वक्त आएगा वो वाशिंगटन डीसी की लॉबी भारत के साथ है वही कराएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़